Posted inक्रिकेट, न्यूज

“पापा के सामने रोता था…हर्षित राणा ने याद किया संघर्ष के दिन, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कही दिल जीतने वाली बात

Harshit Rana on Virat Kohli and Rohit Sharma
"पापा के सामने रोता था...हर्षित राणा ने याद किया संघर्ष के दिन, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कही दिल जीतने वाली बात
News on WhatsAppJoin Now

Harshit Rana : भारतीय टीम (Team India) को अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बाद एक और तेज गेंदबाजी आलराउंडर मिल गया है. भारतीय टीम को ये तेज गेंदबाजी आलराउंडर हर्षित राणा (Harshit Rana) के रूप में मिला है. हर्षित राणा को कोच गौतम गंभीर ने लगातार टीम इंडिया में शामिल किया और उन्हें हर बार आलोचना का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के लिए उन्हें तीनो फ़ॉर्मेट में मौका दिया.

हर्षित राणा पर किया गया गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का इन्वेस्टमेंट अब फल देने लगा है. हर्षित राणा अब हर मैच में भारत के लिए विकेट चटका रहे हैं. वहीं बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं. हर्षित राणा ने इसके साथ ही अब अपने आपको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

Harshit Rana ने बताया क्यों पिता के सामने रोते रहते थे

हर्षित राणा (Harshit Rana) को उनके करियर के शुरुआत में लगातार असफलता का सामना करना पड़ता था. उन्हें हर बार ट्रायल के बाद निराशा हाथ लगती थी. अब उस दौर को याद करके हर्षित राणा ने एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू पर कहा कि

“अब मुझे पता है कि असफलता से कैसे निपटना है. मैंने वो दस साल देखे हैं जब कुछ भी नहीं हुआ. मैं ट्रायल देने जाता था, लेकिन मेरा नाम नहीं आता था. घर आकर रोज़ अपने पिता के सामने रोता था. अब मुझे लगता है कि वो असफलता का दौर खत्म हो चुका है. अब जो भी आएगा, मैं उसे संभाल सकता हूं. मैंने लगभग हार मान ली थी, लेकिन मेरे पापा ने मुझे लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.”

वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को नेट में गेंदबाजी करने को लेकर हर्षित राणा ने कहा कि

“अगर मैं उन्हें आराम से भी गेंदबाज़ी कर रहा हूँ, तो रोहित और विराट के नेट्स में आने पर फिर यह प्रतिस्पर्धा सरीखा हो जाता है. वे मुझे नए‑नए चैलेंज देते हैं और इससे मैं भी पूरे शिखर पर जाकर गेंदबाज़ी करने की कोशिश करता हूं.”

Harshit Rana के आंकड़े हैं बेहद शानदार

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) के करियर के आंकड़े बेहद शानदार हैं. इस खिलाड़ी को अपने आपको साबित करने में समय जरुर लगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे मैच से ये खिलाड़ी अपनी फॉर्म में वापसी कर चूका है और भारत के लिए लगातार विकेट चटका रहा है.

हर्षित राणा ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 14 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान हर्षित राणा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 4, वनडे में 26 और टी20 में 7 विकेट दर्ज हैं. हालांकि इस दौरान हर्षित राणा ने अपने पिछले 7 वनडे मैचों में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है.

ALSO READ: शुभमन गिल ने सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार, कहा “नीतीश रेड्डी को अब आगे टीम इंडिया में…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...