भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने पहली बार महिला क्रिकेट के 52 सालों के इतिहास में साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का ख़िताब अपने नाम किया. हरमनप्रीत कौर ने ये उपलब्धि हासिल करके भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भारत को विश्व कप जीताने के बाद अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रही हैं और जहां भी वो जा रही हैं उनका भव्य स्वागत हो रहा है. इस कड़ी में हरमनप्रीत कौर चेन्नई में एक स्कूल इवेंट के दौरान एक दिलचस्प खुलासा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Harmanpreet Kaur ने चुना अपना पसंदीदा कप्तान
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) से इस दौरान पूछा गया कि आपका पसंदीदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) में से कौन है. इस पर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि “महेंद्र सिंह धोनी.” हरमनप्रीत कौर का ये जवाब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) से पूछा गया कि किस खिलाड़ी से उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरणा मिलती है, तो इस पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बिना हिचकिचाहट के वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया और कहा कि “वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की बेखौफ और आक्रमक बल्लेबाजी हमेशा मुझे प्रोत्साहित करती है.
हरमनप्रीत कौर ने युवा लड़कियों को दिया प्रोत्साहित
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम को 7 में से 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था, जबकि टीम इंडिया ने श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. वहीं टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारतीय महिला टीम ने नॉकआउट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाया, वहीं उसके बाद साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल भी अपने नाम किया और पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी जीती.
अब युवा लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि
“यदि वे किसी लक्ष्य को पाना चाहती हैं, तो कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास ही सफलता का रास्ता है. उन्होंने कहा कि यह विश्व कप सिर्फ उनका नहीं, बल्कि हर उस लड़की का है जो बड़े सपने देखती है और उन्हें पूरा करने का साहस रखती है. हरमन का यह इवेंट वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.”
ALSO READ: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, जानिए किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिलीज
