Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारतीय फैंस को चुप कराने की धमकी देने वाली साउथ अफ्रीकन कप्तान को हरमनप्रीत कौर ने दिया करारा जवाब, कहा “भारत को…..

harmanpreet kaur post match
भारतीय फैंस को चुप कराने की धमकी देने वाली साउथ अफ्रीकन कप्तान को हरमनप्रीत कौर ने दिया करारा जवाब, कहा "भारत को.....

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम (Team India) ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल (ICC Women’s World Cup 2025 Final) में अपनी जगह ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 5 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. भारतीय टीम को अब आज साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ नवी मुंबई में फाइनल मुकाबला खेलना है, इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की कप्तान ने भारत को खुली चुनौती दी है. साउथ अफ्रीकन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने कहा कि वो भारतीय फैंस को चुप करा देंगी.

अब लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने करारा जवाब दिया है. भारतीय कप्तान ने कहा है कि वो हर हाल में इस बार फाइनल का ख़िताब जीतना चाहती हैं, इससे पहले टीम इंडिया को 2 बार फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी है.

Harmanpreet Kaur ने साउथ अफ्रीका को दी खुली चुनौती

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इरादे साफ करते हुए कहा कि

“हम जानते हैं कि फाइनल जैसे बड़े मैच में हार कर कैसा लगता है. लेकिन इस बार हम सिर्फ जीत का एहसास लेना चाहते हैं. आने वाला दिन हमारे लिए काफी स्पेशल और यादगार होने वाला है. इसके लिए हमने काफी कड़ी मेहनत की है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे. फाइनल में हम अपना सब कुछ झोंक देंगे.”

भारतीय टीम ने इसके पहले 2005 और 2017 में आईसीसी महिला विश्व कप का फाइनल खेला है, लेकिन दोनों बार टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इन दोनों बार भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज थीं, पहली बार भारत को 2005 में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरी बार टीम इंडिया को इंग्लैंड के सामने 2017 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

हरमनप्रीत कौर ने कहा हमने पहले ही शुरू कर दी थी फाइनल की तैयारी

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि भारतीय टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना सकती है. हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच के दौरान फाइनल खेलने को गर्व का पल बताते हुए कहा कि

 “फाइनल खेलना हम सब के लिए गर्व का पल है. मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पिछले दो मैचों में खेला है, उससे पूरे देश को हमारे प्रदर्शन पर गर्व होगा. यह बड़ा मैच है इसके साथ ही हम इस मौके का लुत्फ उठाना चाहते हैं.”

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि हम इस फाइनल के लिए पहले से तैयार थे. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि

“जब आप ऐसे मंच पर होते हो जहां वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलना है तो इससे बड़ी प्रेरणा कुछ और नहीं हो सकती. हमारी पूरी टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. हम एक दूसरे के साथ खड़े हैं और यह दिखाता है कि यह टीम कितनी एकजुट है. भारत इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है और टीम ने इसकी तैयारी काफी पहले शुरू कर दी थी.”

ALSO READ: आईपीएल 2026 से पहले अजिंक्य रहाणे की केकेआर से छुट्टी, रोहित शर्मा नही ये खिलाड़ी होगा अब टीम का नया कप्तान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...