Posted inक्रिकेट, न्यूज

“तुम स्टार हो और… हरमनप्रीत कौर ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल शतक जड़ने के बाद 21 साल के युवा खिलाड़ी को दी MOM

HARMANPREET KAUR MAN OF THE MATCH TO KRANTI
"तुम स्टार हो और... हरमनप्रीत कौर ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल शतक जड़ने के बाद 21 साल के युवा खिलाड़ी को दी MOM

Harmanpreet Kaur: भारतीय पुरुष टीम (Team India) के साथ ही भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम इंडिया ने पहले इंग्लैंड की महिला टीम को उसके घर में घूसकर टी20 सीरीज में मात दी, तो वहीं हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाया. भारतीय टीम ने इस वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

भारत के लिए अंतिम मैच में जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शतक लगाया वहीं युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड ने 6 विकेट झटके, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 13 रनों से शिकस्त देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना मैन ऑफ द मैच एक युवा खिलाड़ी को सौंप दी है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

Harmanpreet Kaur ने जीता करोड़ो लोगों का दिल

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 102 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 318 रन बनाने में मदद की. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 319 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन 305 रन ही बना सकी और भारत ने मैच को 13 रनों से जीता.

इंग्लैंड की टीम के 6 बल्लेबाजों को 21 साल की युवा खिलाड़ी क्रांति गौड ने पवेलियन की राह दिखाई. मैच के बाद हरमनप्रीत कौर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. हालांकि हरमनप्रीत कौर ने अपना मैन ऑफ द मैच युवा गेंदबाज क्रांति गौड को सौंप दिया और उन्हें ही इस अवार्ड का हकदार बताया, इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

क्रांति को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड समर्पित करते हुए हरमनप्रीत कौर ने इस युवा खिलाड़ी से कहा कि “तुम स्टार और इसके हकदार भी हो.”

हरमनप्रीत और क्रांति के सामने नतमस्तक हुए अंग्रेज

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े और प्रतीका 26 रन बनाकर आउट हुई, वहीं कुछ देर बाद स्मृति मंधाना भी सिर्फ 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुई.

इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला उन्होंने पहले हरलीन के साथ 81 और फिर जेमिमा के साथ 110 रनों की साझेदारी निभाई. हरमन ने 84 गेंदों में 14 चौके की मदद से 102 रन बनाए, जो उनके करियर का 7वां वनडे शतक रहा. उनके इस पारी की बदौलत भारत ने 318 रन बनाए, जिसे क्रांति गौड़ की मदद से भारत ने बचाया और इंग्लैंड की टीम को 1 गेंद शेष रहते 305 रनों पर आलआउट करके सीरीज को 2-1 से जीता.

ALSO READ: Ireland Odi Series के लिए टीम का हुआ ऐलान, स्टार ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...