Posted inक्रिकेट, न्यूज

“एक ही गलती को बार-बार….हरमनप्रीत कौर ने बताया अमोल मजूमदार का चक दे इंडिया वाला वो स्पीच जिससे भारत ने जीता विश्व कप

Harmanpreet Kaur on Amol Majumdar
"एक ही गलती को बार-बार....हरमनप्रीत कौर ने बताया अमोल मजूमदार का चक दे इंडिया वाला वो स्पीच जिससे भारत ने जीता विश्व कप

भारतीय महिला टीम (Team India) ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) की ट्रॉफी जीता है. 52 सालों के क्रिकेट इतिहास में भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी विश्व कप की ट्रॉफी जीती है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 7 और इंग्लैंड (England Cricket Team) ने 4 बार विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया है, वहीं 1 बार न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने भी ट्रॉफी उठाई है.

भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप जीता है, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पिछले 4 विश्व कप से इस ट्रॉफी का इंतजार कर रही थीं, अब जब भारत ने विश्व कप जीता है, तो वो काफी भावुक नजर आ रही हैं.

विश्व कप जीतने के बाद भावुक हुई Harmanpreet Kaur ने क्या कहा?

भारतीय टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप की शुरुआत में कुछ खास नही था, टीम इंडिया को लगातार 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के सामने नॉकआउट मैच खेलना पड़ा, इस मैच में जो भी टीम जीतती वो सेमीफाइनल में पहुंचती, वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली थी. टीम इंडिया ने ये मैच जीता और यहीं से सबकुछ बदल गया.

अब जब भारतीय टीम ने विश्व कप जीता है, तो पिछले 3 विश्व कप को याद करके हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि

“मैंने स्मृति मंधाना के साथ कई वर्ल्ड कप खेले. हम जब भी हारते थे, तो हम निराश होकर घर लौटते थे और कुछ दिन एकदम शांत रहते थे. जब हम वापस लौटते थे, तो बस यही कहते थे कि हमको सबकुछ दोबारा से शुरू करना होगा. यह दिल तोड़ देने वाला होता था, क्योंकि हमने कई विश्व कप खेले, फाइनल, सेमीफाइनल तक पहुंचे और कई बार तो ट्रॉफी के एकदम नजदीक भी थे. हम सोचते थे कि यह सूखा कब खत्म कर पाएंगे?”

विश्व कप 2025 फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को जीत का पूरा भरोसा था. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि

“हमको लगा कि हम मैच की पहली बॉल से जीत सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से हमारी टीम ने आखिरी 3 मैचों में प्रदर्शन किया था उसके बाद कई चीजें हमारे लिए चेंज हो गई थी खासतौर पर हमारा आत्मविश्वास. हम एक टीम के तौर पर क्या कर सकते हैं यह हम जानते थे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि हम टॉस हार गए थे. हमको पता था कि बैटिंग के लिए कंडिशंस टफ होंगी, लेकिन हमें स्मृति और शेफाली को क्रेडिट देना होगा. इन दोनों ने शुरुआत के 10 ओवरों में शानदार बैटिंग की.”

अमोल मजुमदार ने हार चुकी टीम इंडिया में भरा जोश

भारतीय टीम को जब लीग मैचों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा, तो टीम इंडिया पूरी तरह से टूट चुकी थीं. इसके बाद अमोल मजुमदार ने भारतीय टीम के अंदर जोश भरा, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि

“इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद हम काफी निराश थे. कोच सर ने कहा कि हम एक ही गलती को बार-बार नहीं दोहरा सकते हैं और हमें लाइन को क्रॉस करना होगा. इस दिन के बाद काफी कुछ बदल गया. हमने विजुलाइजेशन और मेडिटेशन करना शुरू किया. हर किसी ने इस चीज को गंभीरता से लिया और एन्जॉय करना शुरू कर दिया. उस पल ने हमें समझाया कि हम यहां पर किसी वजह से यहां आए हैं और हमको इस बार करके दिखाना है.”

ALSO READ: गिल-सारा का प्यार आया सबके सामने! विश्वकप फाइनल छोड़कर ऑस्ट्रेलिया पहुंची सारा तेंदुलकर, गिल के आउट होते दिखी परेशान, देखें वीडियो

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...