7 साल बाद टेस्ट टीम में हार्दिक की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या टेस्ट खेलंगे या नही, खुल गया सारा राज
7 साल बाद टेस्ट टीम में हार्दिक की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या टेस्ट खेलंगे या नही, खुल गया सारा राज

आईपीएल के समापन के बाद जहां सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट जाएंगे तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी आगामी सीरीज में भाग लेने के लिए नेशनल ड्यूटी का हिस्सा बनेंगे। भारत को जून में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर चर्चाएं काफी तेज है। इस हाई वोल्टेज सीरीज के लिए सिलेक्टर्स भी टीम के चयन को लेकर के जुट गए हैं। लेकिन इस भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं।

इंग्लैंड सीरीज और हार्दिक पांड्या के बीच संशय बरकरार

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए बीसीसीआई अभी से खिलाड़ियों के सिलेक्शन में लग गई है आईपीएल के खत्म होने के बाद माना जा रहा है कि बीसीसीआई टीम का भी ऐलान कर देगी। लेकिन इस बीच हार्दिक पांड्या को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल हार्दिक एक फिर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। बता दें हार्दिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी हार्दिक टीम का हिस्सा नहीं थे।

बीसीसीआई उठा सकती है बड़ा कदम

साल 2018 में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अभी तक हार्दिक एक भी टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर नहीं आए । ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के आईपीएल प्रदर्शन को देखकर यह माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है। बीसीसीआई लगातार टेस्ट फॉर्मेट में भारत को मिल रही हार से निजात पाने के लिए यह कदम उठा सकती है। हालांकि इस साल हार्दिक ने 8 मैच खेलते हुए 12 विकेट के साथ 104 रन बनाए हैं।

फिटनेस बनी लाल क्रिकेट से दूरी

किसी भी टीम में ऑलराउंडर की एक मुख्य भूमिका होती है। भारत के लिए स्टार गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के लिए कई बारतुरुप का इक्का साबित हुए हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने के पीछे उनके कारण फिटनेस है। दरअसल हार्दिक जल्दी ही चोटिल हो जाते हैं। उनका शरीर चार-पांच दिन लगातार क्रिकेट खेलने में साथ नहीं देता है। जिस कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई थी। 2022 में उनकी एक सर्जरी हुई थी जिसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट के मैदान से दूर है। ऐसे में हार्दिक की टेस्ट टीम में वापसी पूरी तरह से बेबुनियार है।

ALSO READ:GT के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर अगले मैच से बाहर