Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘वह खुद जमीन पर सो गये, मुझे अपना बिस्तर दे दिया’, Hardik Pandya ने धोनी को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी

'वह खुद जमीन पर सो गये, मुझे अपना बिस्तर दे दिया', Hardik Pandya ने धोनी को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी
'वह खुद जमीन पर सो गये, मुझे अपना बिस्तर दे दिया', Hardik Pandya ने धोनी को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी

Hardik Pandya: भारतीय टीम से अभी बाहर चल रहे दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे है. उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए धोनी की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पंड्या (Hardik Pandya) ने 42 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली. पांड्या ने छक्को के मामलों में धोनो के रिकॉर्ड की भी बराबरी भी की. इस बीच आज आपको पांड्या के संघर्ष के दिनों की खानी बता रहे है. जब उन्होंने खुद बताया कैसे धोनी ने करियर में उनके लिए मदद की. खुद उन्होंने धोनी को अपना लाइफ कोच और भाई करार दिया.

वह खुद जमीन पर सो गये, मुझे अपना बिस्तर दे दिया’, Hardik Pandya

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने इंटरव्यू में धोनी की महानता के बारे में बात की है उन्होंने बताया है कैसे धोनी ने उनको करियर में आगे बढ़ने में अदद की वह भाई की तरह है, उन्होने कहा कि,

‘साल 2019 न्यूजीलैंड दौरे के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरे लिए होटल में कोई कमरा नहीं था फिर मुझे उनका फोन आया कि यहां आ जाओ. फिर मैं धौनी के कमरे में गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि वो बिस्तर पर नहीं सोते हैं ऐसे में मैं बिस्तर पर सो जाऊं और वो नीचे साएंगे. वो पहले व्यक्ति हैं जो हमेशा साथ थे. वो मुझे गहराई से जानते हैं और मैं उनके काफी करीब हूं साथ ही वही मुझे शांत रख सकते हैं. मेरे क्रिकेट करियर में उन्होंने मुझे हमेशा सहयोग किया और मैं उन्हें कभी महान क्रिकेटर के तौर पर नहीं बल्कि हमेशा एक भाई के नजरिए से देखा’.

आगे उन्होंने कहा कि,  “एमएस मुझे शुरू ही से समझते आए हैं. मैं कैसे काम करता हूं या मैं कैसा इंसान हूं. मुझे क्या पसंद नहीं है, सब कुछ.” बता दें, हार्दिक पांड्या अभी अब टी20 विश्वकप 2026 की तैयारियों में जुटे हुए है.

ALSO READ:अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान), गिल, हार्दिक, अभिषेक, बुमराह….

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...