Posted inक्रिकेट, न्यूज

“मैंने अपने गर्लफ्रेंड से कहा था कि….भारत को जीताने के बाद हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा, अपने पार्टनर से किया था ये वादा

Hardik Pandya post match ind vs sa
"मैंने अपने गर्लफ्रेंड से कहा था कि....भारत को जीताने के बाद हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा, अपने पार्टनर से किया था ये वादा

Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कल रात 5वां और अंतिम टी20 मैच खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके बाद जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने पहले 10 ओवरों में ही टीम का स्कोर 120 रनों तक पहुंचा दिया.

हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और अंतिम 10 ओवरों में टीम को मात्र 80 रनों पर 7 विकेट झटककर भारत को 30 रनों से जीत दिला दी. भारत की जीत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बड़ा अहम योगदान रहा था. हार्दिक पंड्या को इसके लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.

Hardik Pandya ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर कही ये बात

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पहले बल्लेबाजी में 63 रनों की पारी खेली और इसके बाद गेंद से भी 1 विकेट लिया, उनके इसी प्रदर्शन के वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. मैन ऑफ द मैच बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि

“मैंने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के लिए क्रिकेट नहीं खेला, मैं मैच जीतने के लिए क्रिकेट खेलता हूं और जीत में योगदान देना एक अच्छी फीलिंग होती है. मैंने अपने टीम मेट और पार्टनर से (Hardik Pandya Girlfriend Mahieka Sharma) कहा था कि मैं पहली बॉल पर छक्का मारूंगा. आज वह दिन था और मुझे मौके का पूरा फायदा उठाना था. जब यह मौका मिलता है तो अच्छा लगता है. यह काफी संतोष वाला दिन है.”

हार्दिक पंड्या ने जड़ा दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक

हार्दिक पंड्या ने आज आते ही पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा. हार्दिक पंड्या ने मात्र 16 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और युवराज सिंह के बाद वो दूसरे सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

हार्दिक पंड्या ने 25 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली, इस दौरान हार्दिक पंड्या ने 50 रन सिर्फ चौके-छक्के की मदद से बनाए. हार्दिक पंड्या ने पहले 10 गेंदों पर ही 50 रन बना डाले, वहीं बाकि के 15 गेंदों पर उन्होंने 1 और 2 रन लेकर 13 रन बनाए.

ALSO READ:IND vs SA: मैच में बने 432 रन, गिरे कुल 13 विकेट, रिकॉर्ड की हुई बारिश, बने कुल 15 रिकॉर्ड, हार्दिक ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...