Posted inक्रिकेट, न्यूज

ना सूर्या-ना गिल ना बुमराह … एशिया कप में विरोधी टीम के परखच्चे उड़ाएगा Team India का ये खिलाड़ी

Asia Cup 2025 Team India Hardik

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार भिड़ंत देखने के लिए बेताब है, तो वहीं भारतीय टीम में बीसीसीआई यह कैसे क्रिकेटर की एंट्री करवा रही है, जिसके आगे विरोधी टीम के गेंदबाज भी थर-थर कांपते हैं।

इतना ही नहीं यह बल्लेबाज न सिर्फ गेंदबाजों की जमकर पिटाई करेगा। बल्कि अकेले के दम पर ही भारतीय टीम में एशिया कप की ट्रॉफी जीतने में भी अहम भूमिका निभाएगा। कौन है यह खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर।

एशिया कप में टीम इंडिया का मैच विनिंग खिलाड़ी

दरअसल भारतीय टीम में यह खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या है। जो भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

दरअसल हार्दिक पांड्या ने भारत को T20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जीतने में भी बड़ा किरदार निभाया। ऐसे में एक बार फिर हार्दिक एशिया कप में बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

टीम इंडिया का तुरुप का इक्का बनेंगे हार्दिक

दरअसल हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की सबसे घातक हथियार साबित होंगे। एशिया कप 2025 में भी हार्दिक पांड्या न सिर्फ गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। बल्कि टीम के लिए वह शानदार बल्लेबाजी भी करेंगे। बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक के मैदान पर लंबे चौके छक्के देखने को मिलेंगे।

हार्दिक ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी 6 पारियों में 144 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाज के तौर पर वह 11 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। वही बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो हार्दिक ने चार पारियों में 99 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने चार विकेट लिए थे।

भारतीय टीम के लिए निभाएंगे दोहरी भूमिका

हार्दिक पांड्या लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का टैलेंट रखते हैं। इसके साथ ही हार्दिक नंबर 6 पर शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं।

एशिया कप 2025 के दौरान भी वह टीम इंडिया में एक मैच फिनिशर की भूमिका निभाएंगे और गेंदबाजी से भी मौके पर विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में बड़ा काम कर सकते हैं।

हालांकि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के खतरनाक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बन चुके हैं जब भी टीम इंडिया को कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना होता है तो हार्दिक उसमें अपनी अहम भूमिका भी निभाते हैं।

हार्दिक पांड्या का T20 करियर

बात अगर हार्दिक पांड्या की अभी तक भारत के लिए खेले गए T20 मुकाबला की करें तो हार्दिक ने भारत के लिए 144 T20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 27.88 के औसत के साथ 1812 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। जिसमें हार्दिक ने पाठ अर्धशतक लगाए हैं हार्दिक पंड्या 20 T20 इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी का अनोखा शतक लगाने से 6 विकेट ही दूर है।

Read More : एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, आईपीएल में 3 बार हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...