हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 15 करोड़ रूपये देकर ट्रेड किया, लेकिन मुंबई इंडियंस को हार्दिक पंड्या से जैसी उम्मीद थी वैसा प्रदर्शन वो न तो कप्तानी में कर सके और न ही उनका खुद का प्रदर्शन ही बेहतर रहा.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. मुंबई इंडियंस ने 14 में से 10 मैचों में शिकस्त झेली. उन्हें सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल हुई. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है और टीम 8 अंको के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है.
Hardik Pandya पर लगा 1 मैच का बैन
- मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 1 मैच का बैन लगाया गया है.
- लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ अंतिम मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के कारण 1 मैच का जुर्माना लगाया गया है साथ ही 30 लाख का फाइन भी लगाया गया है.
- हार्दिक पंड्या के अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों पर 12 लाख रूपये या मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है.
- ऐसे में हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 के पहले मैच का हिस्सा नही होंगे.
Hardik Pandya के अलावा ऋषभ पंत पर भी लग चूका है 1 मैच का बैन
- हार्दिक पंड्या से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी 1 मैच का बैन लगाया गया था और उसके वजह से उनकी टीम को हार का भी सामना करना पड़ा था.
- उस मैच में टीम की कमान अक्षर पटेल ने संभाली थी, लेकिन टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
- दिल्ली कैपिटल्स अगर वो मैच जीत गई होती तो आरसीबी की जगह दिल्ली की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी होती. बाद में ऋषभ पंत का बीसीसीआई पर गुस्सा भी फूटा था.