Hardik Pandya vs Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team India) जब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों में जुटी हुई है, तभी सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो ने फैंस का ध्यान खींच लिया। इस वीडियो में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आमने-सामने नजर आ रहे हैं। पहले तो हार्दिक पंड्या ने चौके-छक्कों की बारिश कर बुमराह का मजाक बनाया, लेकिन बाद में जसप्रीत बुमराह ने शानदार अंदाज में पलटवार कर बदला ले लिया।
मुंबई इंडियंस का वीडियो बना चर्चा का विषय
यह वीडियो आईपीएल फ्रेंचाइज़ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शेयर किया था, जो अब एशिया कप 2025 से पहले खूब वायरल हो रहा है। इसमें देखा गया कि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और सामने बल्लेबाजी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कर रहे थे। शुरुआत में हार्दिक ने बेखौफ अंदाज में कई बड़े शॉट्स खेले और मानो बुमराह का मजाक उड़ा दिया। चौकों-छक्कों से भरे इस सेशन ने सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत पसंद आया।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। बुमराह ने अपनी घातक यॉर्कर और तेज गेंदों से वापसी की और हार्दिक को चकमा दे दिया। बुमराह का यह बदला फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। कई लोगों ने इसे मजेदार मजेदार प्रैक्टिस सेशन बताया, तो कई ने कहा कि यही फॉर्म खिलाड़ी एशिया कप 2025 में दिखाएंगे।
बुमराह और Hardik Pandya का फॉर्म टीम इंडिया के लिए अहम
चोट के बाद जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में जोरदार वापसी की थी। मुंबई इंडियंस के लिए खेले सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 18 विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी 6.77 रही। यह प्रदर्शन बताता है कि बुमराह की फिटनेस और लय दोनों ही मजबूत हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी लगातार बैटिंग और ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।
View this post on Instagram
टीम इंडिया जब एशिया कप 2025 की तैयारी कर रही है, तब इन दोनों खिलाड़ियों का तालमेल और फॉर्म बेहद अहम माना जा रहा है। हार्दिक का बल्लेबाजी में दम और बुमराह की गेंदबाजी की धार, भारत को टूर्नामेंट में बढ़त दिला सकती है। यही वजह है कि इस वायरल वीडियो को सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि टीम की सकारात्मक तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।
खिलाड़ी बढ़ा रहे आपसी तालमेल
इस तरह के वीडियो से यह भी साफ होता है कि खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ मजाक-मस्ती कर अपनी बॉन्डिंग को मजबूत कर रहे हैं। एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का-फुल्का और सकारात्मक रहना टीम के लिए बेहद जरूरी है।
हार्दिक (Hardik Pandya) और बुमराह की यह नोकझोंक फैंस को भले ही मनोरंजन देती है, लेकिन असल में यह भारतीय टीम की तैयारी और आत्मविश्वास को भी दर्शाती है।
ALSO READ: IND VS SA: रोहित शर्मा-कोहली बाहर, अय्यर बने कप्तान! वनडे सीरीज़ के लिए सामने आई पूरी टीम