भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला एशिया कप 2025 में रविवार को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता उअर पहले गेंदबाजी की. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को हर मैच से अलग इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली. पाक के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को जीवनदान मिलने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अर्धशतक जड़ा और भारत के सामने चिढ़ाने वाला सेलिब्रेशन किया.
वह भी मात्र अर्धशतक के लिए. साहिबजादा ने बल्ले को गन बनाकर गोली चलने के स्टाइल में सेलिब्रेशन किया. जिसके बाद भारतीय फैंस तो ट्रोल ही कर रहे है साथ में अब भारतीय दिग्गज भी खरी खोटी सूना रहे है और सच्चाई से वाकिफ करा रहे है. इसी बीच हरभजन सिंह ने खूब खरी खोटी सुनाई है.
’50 रन बनाकर ऐसा सेलिब्रेशन..’ भड़के हरभजन सिंह ने खूब सुनाई खरी खोटी
साहिबजादा ने मैच में भारतीय टीम के सामने आक्रामक सेलिब्रेशन किया. भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि,
‘ये मेरे समझ नहीं आ रही ये पचास रन बनाकर कैसी सेलिब्रेशन कर रहे थे. तुमने लप्पेबाजी करके रन बना लिए तो उछल रहे हो. पाकिस्तान टीम में ना बल्लेबाजी है और न ही गेंदबाजी सिर्फ हवाबाजी है.’
आगे आज तक रिपोर्टर विक्रांत गुप्ता ने कहा- ‘ये वह देख खुश है अपने से बेहतरीन पारी खेले वह भी इंडिया के 4 कैच छोड़ने के बावजूद, 171 रन बनाकर खुश है. ये इंडिया से कैसे तुलना कर सकते है.
आगे हरभजन सिंह ने कहा पाकिस्तान की टीम बहुत फिस्सडी हो चुकी है, भारत से कोई तुलना ही नहीं है. भारत का मुकाबला एशिया में है ही नहीं भारत का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से है.