Posted inक्रिकेट, न्यूज

हरभजन सिंह ने टी20 विश्व कप 2026 से पहले 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम की किया भविष्यवाणी, पाकिस्तान समेत ये टीमें बाहर

Harbhajan Singh predict semifinalist
हरभजन सिंह ने टी20 विश्व कप 2026 से पहले 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम की किया भविष्यवाणी, पाकिस्तान समेत ये टीमें बाहर
News on WhatsAppJoin Now

Harbhajan Singh: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान श्रीलंका, भारत और इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 विश्व कप के तैयारी के साथ ही कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं.

इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व स्टार स्पिन रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लेजेंड्स 90 की रिलीज के दौरान सेमीफाइनल की 4 टीमों का नाम लिया है, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान समेत कई बड़ी टीमों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

Harbhajan Singh ने इन 4 टीमों को बताया टी20 विश्व कप 2026 के 4 सेमीफाइनलिस्ट

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जिन 4 टीमों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के सेमीफाइनल के तौर पर चुना है, उसमे साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, भारत और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं. हरभजन सिंह की इस लिस्ट में अफगानिस्तान का नाम चौकाने वाला है, लेकिन हरभजन सिंह का मानना है कि वो अपने स्पिन की मजबूती के कारण सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.

वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम के हालिया में एशिया में खेले गए टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद  भज्जी का मानना है कि ये टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है. वहीं हरभजन सिंह का मानना है कि इंग्लैंड की टीम बेहद संतुलित है और वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.

इसके साथ ही चौथी टीम के रूप में हरभजन सिंह ने भारत को चुना है, भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम इंडिया ने पिछले 2 सालों में टी20 विश्व कप 2024 के बाद कोई सीरीज नही गंवाई है.

Harbhajan Singh द्वारा चुनी गई 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें

साउथ अफ्रीका

अफगानिस्तान

भारत

इंग्लैंड

Harbhajan Singh ने भारत को दी चेतावनी

हरभजन सिंह ने इसके साथ ही भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव को चेतावनी भी दी है. हरभजन सिंह का मानना है कि टीम इंडिया इस बार भी अपने टी20 विश्व कप के ख़िताब की रक्षा कर सकती है. हरभजन सिंह ने इस इवेंट के दौरान भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2026 जीतने की सम्भावना को लेकर बात करते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है. टीम मज़बूत है और उन्हें घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा. वे हालात को किसी भी दूसरी टीम से बेहतर जानते हैं. हालांकि, वर्ल्ड कप के दबाव को बाकी टीमों से बेहतर तरीके से संभालना सबसे अहम फैक्टर होगा.”

वहीं हरभजन सिंह ने अफगानिस्तान टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“अफगानिस्तान भी एक बेहद मज़बूत टीम है, खासतौर पर अपने स्पिनरों की वजह से. इन परिस्थितियों में वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं. इसलिए सेमीफाइनल के लिए मेरी चार पसंद भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं.”

ALSO READ: बुमराह-हार्दिक को आराम, ऋतुराज-यशस्वी बाहर, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...