Harbhajan Singh on MS Dhoni

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बीच हमेशा से ही 36 का आंकड़ा देखने को मिला है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ही हरभजन सिंह को ड्राप करके उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को जगह देना शुरू कर दिया था. इसके बाद से दोनों के बीच आपसी मतभेद की खबरें आने लगी थीं, लेकिन कुछ समय बाद दोनों को एक साथ आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए देखा गया था.

अब हरभजन सिंह ने एक बार फिर इंटरव्यू में इस बात को हवा दी है. हरभजन सिंह ने बताया है कि पिछले 10 सालों से दोनों के बीच कोई बात नही हुई.

MS Dhoni के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. हरभजन सिंह ने इस दौरान कहा कि पिछले 10 सालों से दोनों के बीच कोई बातचीत नही हुई है. यहाँ तक कि जब हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, तब भी दोनों के बीच कोई बात नही होती थी, हां मैदान पर दोनों के बीच बात होती थी, लेकिन वो सिर्फ मैदान तक ही सिमित था.

भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 और आईसीसी विश्व कप 2011 जीताने में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और हरभजन सिंह दोनों ने ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, फिर भी दोनों के बीच कोई बातचीत नही होती है. इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि

“नहीं, मैं धोनी से बात नहीं करता. जब मैं सीएसके में खेल रहा था, तब हमने आखिरी बार बात की थी, लेकिन इसके अलावा हमने बात नहीं की है. 10 साल से ज्यादा समय हो गया है हमें बात करें हुए, मेरे पास उनसे बात करने का कोई कारण नहीं है, शायद वह करते हों कॉल. मैं नहीं जानता कि इसके पीछे क्या वजह है. जब हम सीएसके में आईपीएल में खेल रहे थे, तब हम बात करते थे और वह भी मैदान तक ही सीमित थी, उसके बाद न वह मेरे कमरे में कभी आए, न ही मैं उनके पास गया.”

मै सिर्फ उनका फोन उठाता हूं जो मेरा फोन उठाते हैं: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कॉल न करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि

“मेरे पास उनके खिलाफ कहने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन उन्हें कुछ कहना है तो वह मुझे बता सकते हैं. लेकिन अगर उनके पास बात करने के लिए कुछ होता तो उन्होंने मुझे अब तक बता दिया होता. मैंने कभी उन्हें फोन करने की कोशिश नहीं की, क्योंकि मुझमें बहुत पैशन है. मैं केवल उन लोगों को फोन करता हूं जो मेरा फोन उठाते हैं.”

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6… छह छक्का ठोक बिहार के लाल ने एशिया कप में मचाया कोहराम, 10 विकेट से दिलाया भारत को बम्पर जीत,सेमीफाइनल में हुई एंट्री