Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तानी गेंदबाज से कैमरे के सामने हरभजन सिंह ने मिलाया हाथ, नाराज भारतीय फैंस ने दिखाया गुस्सा

Harbhajan Singh Handshake with Shahnawaz Dahani
पाकिस्तानी गेंदबाज से कैमरे के सामने हरभजन सिंह ने मिलाया हाथ, नाराज भारतीय फैंस ने दिखाया गुस्सा

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस समय चर्चा में हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब हो गए, इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लीजेंड्स लीग में पाकिस्तान के सामने खेलने से मना कर दिया. पाकिस्तान के सामने पहले टीम इंडिया ने लीग मैच में खेलने से मना किया, फिर सेमीफाइनल में ही नही खेले.

इसके बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ नो हैंड सेक की शुरुआत की, जो महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) और राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (ACC Men’s Rising Stars Asia Cup 2025) में भी जारी रहा, जिसे अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अबु धाबी टी10 लीग 2025 में पाकिस्तानी गेंदबाज से हाथ मिलाकर खत्म कर दिया है.

शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाने पर ट्रोल हो रहे Harbhajan Singh

अबु धाबी टी10 लीग में 19 नवंबर को एस्पिन स्टैलियंस और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. इस दौरान भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह एस्पिन स्टैलियंस की कप्तानी कर रहे थे. मैच खत्म होने के बाद हरभजन सिंह सभी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला रहे थे, इसी दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) भी आगे आए तो हरभजन सिंह ने उनसे भी हाथ मिलाया.

हालांकि हरभजन सिंह का ऐसा करना भारतीय फैंस को पसंद नही आया. हरभजन सिंह की मुसीबत बढ़ गई है और उन्हें जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हरभजन सिंह का विकेट शाहनवाज दहानी ने ही लिया. शाहनवाज दहानी ने अपनी टीम के लिए अंतिम ओवर में 8 रनों का बचाव करते हुए जीत दिलाई, शाहनवाज दहानी ने अंतिम गेंद पर हरभजन सिंह का विकेट अपने नाम किया.

भारतीय फैंस को नही पसंद आ रहा Harbhajan Singh का ये काम

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की टीम का हिस्सा थे. उस समय शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों ने ग्रुप लीग में ही पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था, उस मैच में हरभजन सिंह भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस मैच में न खेलने के बाद पाकिस्तान और भारत को 1-1 अंक दिए गए थे.

इसके बाद भारत और पाकिस्तान का सामना सेमीफाइनल में होना था, इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत का मजाक बना रहे थे और बोल रहे थे, अब कैसे टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खेलने से मना करेगी. हालांकि भारतीय टीम ने खेलने से मना कर दिया. इन सबके बावजूद अब जब हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी गेंदबाज से हाथ मिलाया है, तो भारतीय फैंस को ये पसंद नही आ रहा है.

ALSO READ: अर्शदीप सिंह पर आया इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल, कहा “हमेशा पति ढूँढने की जल्दी में…..

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...