Mohammed Shami Gujarat Titans IPL 2025
शमी को Gujarat Titans ने रिलीज कर इन दो खिलाड़ियों को किया रिटेन! काव्या मारन 20 करोड़ में SRH में लेने को तैयार!

Gujarat Titans: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआत में अब कुछ समय बाकी है. इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी टीमें बनाने में लगी हुई हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम फाइनल कर दी है. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा 31 अक्टूबर को ही होने की उम्मीद है. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन होना है, ऐसे में कई बड़े खिलाड़ी अपनी टीम का साथ छोड़कर दूसरी टीम की जर्सी में नजर आ सकते हैं.

इसी बीच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है. गुजरात टाइटंस ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसके माध्यम से उन्होंने अपनी रिटेन लिस्ट सार्वजनिक कर दिया है. वहीं इस लिस्ट से मोहम्मद शमी का नाम गायब है.

Gujarat Titans इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमे राशिद खान (Rashid Khan) और शुभमन गिल नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो राशिद खान गुजरात टाइटंस की पहली पसंद हैं, वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम ने अपनी दूसरी पसंद बना रखी है, इससे शुभमन गिल थोड़े नाराज थे, लेकिन खबरों की मानें तो इन दोनों खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस रिटेन कर सकती है.

इस लिस्ट से भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी का नाम लिस्ट से गायब है, ऐसे में फैंस के बीच ये चर्चा का विषय है कि क्या गुजरात टाइटंस की टीम मोहम्मद शमी को रिटेन करेगी या नहीं? इसका फैसला 31 अक्टूबर को होना है.

Gujarat Titans ने नही किया रिटेन तो काव्या मारन लगा सकती है 20 करोड़ तक की बोली

रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अगर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम अगर रिलीज करती है, तो मोहम्मद शमी अगले साल आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं, जिसका आयोजन इस साल के अंत में होना है. मोहम्मद शमी अगर आईपीएल ऑक्शन में उतरते हैं, तो मोटी बोली उनके नाम पर लग सकती है.

मोहम्मद शमी को लेकर खबर आ रही है कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की मालकिन उनके लिए बोली लगा सकती हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) हमेशा से ही बड़ी बोली लगाने के लिए जानी जाती हैं, वहीं मोहम्मद शमी की बात करें तो उनके अंदर से काबिलियत है कि वो 10 करोड़ से अधिक की राशि में किसी टीम का हिस्सा बनें.

मोहम्मद शमी के आईपीएल प्रदर्शन की बार करें तो अभी तक उन्होंने 4 टीमों के लिए आईपीएल खेला है, इस दौरान उन्होंने 110 मैच खेलते हुए 127 विकेट अपने नाम किया है. मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 का हिस्सा नही थे, क्योंकि आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद उन्होंने अपनी सर्जरी कराई थी.

मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 28 विकेट झटके थे, तो भारत के लिए भी विश्व कप 2023 में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

ALSO READ: IND vs NZ: विराट कोहली और टिम साउथी के बीच ड्रेसिंग रूम लौटते समय हुई हाथापाई, वीडियो वायरल