Posted inक्रिकेट, न्यूज

ग्लेंन मैक्सवेल ने चुनी भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे प्लेइंग 11, भारतीय खिलाड़ियों की भरमार, मौजूदा समय के 3 खिलाड़ी शामिल

Glenn Maxwell ODI Team
ग्लेंन मैक्सवेल ने चुनी भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे प्लेइंग 11, भारतीय खिलाड़ियों की भरमार, मौजूदा समय के 3 खिलाड़ी शामिल

Glenn Maxwell select ODI Team: भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर पहुंच चुकी है. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम को पहले इस दौरे पर वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.

अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर्स ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर एक प्लेइंग 11 का चुनाव किया है, आइए जानते हैं उसमे किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

Glenn Maxwell की टीम में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा नही हैं. हालांकि इस खिलाड़ी ने इस सीरीज से पहले अपनी आल टाइम वनडे टीम का चयन किया है, जिसमे भारत के खिलाड़ियों की भरमार है.

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को दी है, वहीं नंबर 3 पर ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को रखा है, जबकि नंबर 4 पर उनकी टीम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है.

इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम के विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी को दी है, तो बतौर स्पिनर अनिल कुंबले को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं तेज गेंदबाज के रूप में भारत के जसप्रीत बुमराह को ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को दी है जगह

भारतीय आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी टीम में 6 भारतीय और 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दी है, उनकी टीम में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका या पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी जगह बनाने में सफल नही हुआ है. ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर 4 पर रिकी पोंटिंग और नंबर 5 पर माइकल बेवन को जगह दी है.

वहीं नंबर 6 पर उन्होंने आलराउंडर शेन वाटसन को जगह दी है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्गा और ब्रेट ली को भी अपनी टीम में शामिल किया है. हैरानी की बात ये है कि ग्लेन मैक्सवेल की इस टीम में मौजूदा समय की टीम इंडिया जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, उसके 3 खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिसमे से जसप्रीत बुमराह को वनडे से आराम दिया गया है, जबकि टी20 में वो खेलते नजर आने वाले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी जगह बनाने में नाकामयाब रहा है.

Glenn Maxwell की वनडे XI

1. रोहित शर्मा

2. सचिन तेंदुलकर

3. विराट कोहली

4. रिकी पोंटिंग

5. माइकल बेवन

6. शेन वॉटसन

7. एमएस धोनी (विकेटकीपर)

8. अनिल कुंबले

9. ग्लेन मैक्ग्रा

10. ब्रेट ली

11. जसप्रीत बुमराह

ALSO READ: “BCCI अगर ऐसा करती रही तो…वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बावजूद भी खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, BCCI पर निकाला गुस्सा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...