Posted inक्रिकेट, न्यूज

ग्लेंन मैक्सवेल ने चुनी दुनिया की सबसे बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, विराट-सचिन समेत भारत के 2 घातक गेंदबाज शामिल

ग्लेंन मैक्सवेल ने चुनी दुनिया की सबसे बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, विराट-सचिन समेत भारत के 2 घातक गेंदबाज शामिल
ग्लेंन मैक्सवेल ने चुनी दुनिया की सबसे बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, विराट-सचिन समेत भारत के 2 घातक गेंदबाज शामिल

भारत हमेशा से क्रिकेट के इतिहास में एक से एक महान दिग्गज बल्लेबाज दिया है जो दुनिया में नाम किये है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल जिनका भारत से घर नाता है, वह लम्बे से आईपीएल भी खेलते रहे है. वह भारतीय टीम को बखूबी जानते है यहां के कई महान दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेल चुके है. अब उन्होंने अपना वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग XI का ऐलान किया है. उन्होंने कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया है. वही कई दुनिया भर के दिग्गज को भी चुना है.

‘द बिग शो’ के नाम से मशहूर मैक्सवेल ने Fox Cricket के यूट्यूब चैनल पर अपनी टीम का चयन किया, उन्होंने कई दिग्गज को बाहर भी कर दिया है. इसमें नियमों के मुताबिक केवल पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति थी. बाकी जगहों पर उन्होंने ज्यादातर भारतीय सितारों को मौका दिया.

ग्लेन मैक्सवेल की वनडे XI, सचिन-रोहित ओपनर, कोहली नंबर 3 पर

मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया  के कई बल्लेबाज और ओपनर को बाहर कर भारतीय टीम से रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर को ओपनर चुना है. वही डेविड वार्नर, एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन जैसे स्टार बाहर हो गया है. नंबर तीन पर मैक्सवेल ने बिना किसी हिचकिचाहट के विराट कोहली को शामिल किया, जिन्हें उन्होंने “आधुनिक क्रिकेट का रन मशीन” बताया. वही मिडिल आर्डर में नंबर चार पर जगह मिली रिकी पोंटिंग को, जबकि पांचवें स्थान पर मैक्सवेल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर माइकल बेवन को रखा है.

धोनी विकेटकीपर, गेंदबाज में 2 भारतीय

भारतीय टीम में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है. भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को शामिल किया है, जबकि तेज गेंदबाजी में ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली और जसप्रीत बुमराह को चुना है.

ग्लेन मैक्सवेल की वनडे के लिए बेस्ट प्लेइंग XI

1. रोहित शर्मा

2. सचिन तेंदुलकर

3. विराट कोहली

4. रिकी पोंटिंग

5. माइकल बेवन

6. शेन वॉटसन

7. एमएस धोनी (विकेटकीपर)

8. अनिल कुंबले

9. ग्लेन मैक्ग्रा

10. ब्रेट ली

11. जसप्रीत बुमराह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...