Posted inक्रिकेट, न्यूज

गिल (कप्तान), अय्यर, ईशान, शमी की वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया फाइनल, इन 15 को मौका!

IND vs WI Team India BCCI Shubman Gill
गिल (कप्तान), अय्यर, ईशान, शमी की वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया फाइनल, इन 15 को मौका!

भारतीय टीम (Team India) अभी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने में व्यस्त है, जो 28 सितंबर तक होगा, इसके बाद भारतीय टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) में अब तक 1 सीरीज खेल चुकी है. भारतीय टीम ने ये सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जो 2-2 से बराबरी पर रही थी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 मैचों में शिकस्त दी थी, जबकि 2 मैचों में उसे खुद ही हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 1 मैच ड्रा रहा था.

अब भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) आज इस सीरीज के लिए अपने टीम का ऐलान करने वाली है.

शुभमन गिल की कप्तानी में इन खिलाड़ियों की Team India में वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इसके अलावा टीम में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है. ये तीनो खिलाड़ी काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला इंडिया ए के खिलाफ भले ही न चला हो लेकिन मिडिल ऑर्डर के वो सबसे अनुभवी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने लिस्ट ए मैचों में अपनी टीम के लिए खूब रन बनाया है, वहीं ईशान किशन का बल्ला भी घरेलू क्रिकेट में जमकर बोल रहा है. इसी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों की जल्द ही टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है, वहीं मोहम्मद शमी भी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं, जो चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे.

चोट से नीतीश रेड्डी करेंगे वापसी तो ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड दौरे पर बाहर हो गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) जल्द ही भारतीय टीम में वापसी को तैयार हैं, वहीं ऋषभ पंत अभी तक चोट से वापसी नही कर सके हैं. ऋषभ पंत अभी तक चोट से पूरी तरह उबर नही सके हैं, ऐसे में अभी भारतीय टीम में उनकी वापसी नही हो सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ सम्भावित Team India

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

ALSO READ: “हम भारत को…. पाकिस्तान का बदला लेगा बांग्लादेश, ओपनर बल्लेबाज सैफ हसन ने टीम इंडिया को दी खुली चुनौती

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...