Team India for 3 ODI against South Africa: साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) इस समय भारत दौरे पर है, इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए अब तक सिर्फ टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है. वहीं अभी तक वनडे और टी20 सीरीज का ऐलान नही हुआ है.
वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान दूसरे टेस्ट मैच से पहले किया जाएगा. भारतीय ए टीम अभी साउथ अफ्रीका ए (IND A vs SA A) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.
शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में सबसे बड़ा बदलाव कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल लगातार भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है, जिससे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से वो वापसी कर सकें.
भारत को 3 महीने बाद ही आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2026) खेलना है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) अपने मुख्य टीम के साथ ही साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरने वाली है. इसी वजह से इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है, जिससे कि टी20 में ये फ्रेस होकर मैदान पर वापसी कर सकें.
ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के साथ ऋषभ पंत की होगी वापसी
भारतीय टीम (Team India) इस वनडे सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम इंडिया में वापसी करा सकती है. हार्दिक पंड्या की बात करें तो वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल से ठीक पहले चोटिल हो गए थे, जिसके वजह से वो ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे. अब वो चोट से वापसी कर चुके हैं और मैदान में वापसी को तैयार हैं.
हार्दिक पंड्या के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी भारतीय टीम में वापसी होने वाली है. ऋषभ पंत भी इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम से बाहर थे, लेकिन अब वो टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं और पहले टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते नजर आने वाले हैं, इसी वजह से ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलते नजर आने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत ही टीम इंडिया की कप्तानी करते भी नजर आ सकते हैं.
वहीं बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी सालों बाद वनडे फ़ॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और शुभमन गिल की अनुपस्थिति में वो टीम इंडिया में बतौर बैकअप ओपनर नजर आ सकते हैं, वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जोड़ी पारी की शुरुआत करते नजर आ सकती है.
श्रेयस अय्यर चोट की वजह से हैं साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर
भारतीय टीम (Team India) के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते हुए श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर थी, क्योंकि उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी.
श्रेयस अय्यर इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से दूर रह सकते हैं, उनकी जगह पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. वहीं केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 पर खेलते दिखेंगे.
साउथ अफ्रीका के लिए 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India
अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती और ईशान किशन.
