भारतीय टीम (Team India) इस समय टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम के कोच जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बने हैं, तब से टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब हुआ है. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया बेहद कमजोर नजर आ रही है. गौतम गंभीर के कार्यकाल में सिर्फ आलराउंडर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ही विराट कोहली एवं रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से जल्दी संन्यास की वजह माना जाता है. ऐसे में टीम इंडिया की हालत देखकर ये सवाल उठने लगा है कि क्या भारतीय टीम से गौतम गंभीर की छुट्टी होगी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एवं विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया में एंट्री होगी?
Gautam Gambhir का बतौर कोच टेस्ट और वनडे में आंकड़े हैं बेहद खराब
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम ने अब तक 22 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान टीम इंडिया ने 22 टी20 मैचों में 20 में जीत हासिल की है, जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि टीम का जीत प्रतिशत 90.90 का है. इस फ़ॉर्मेट में भारत ने एशिया कप 2025 का ख़िताब भी गौतम गंभीर की कोचिंग में जीता है, सिर्फ एक यही फ़ॉर्मेट है, जहां वो बेहतर दिखे हैं. क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट में आलराउंडर्स काफी प्रभावी होते हैं, इसी वजह से गौतम गंभीर का रिकॉर्ड इस फ़ॉर्मेट में बेहतर है.
| Matches | Won | Lost | Win% |
|---|---|---|---|
| 22 | 20 | 2 | 90.90 |
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक 14 वनडे मैच खेले han, इस दौरान 9 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 4 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं 1 मैच टाई रहा है. इस दौरान गौतम गंभीर ने 2 सीरीज गंवाई है, जबकि उनकी कोचिंग में भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब जीता.
| Matches | Won | Lost | Tied | Win% |
|---|---|---|---|---|
| 14 | 9 | 4 | 1 | 64.28 |
वहीं टेस्ट फ़ॉर्मेट में तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रिकॉर्ड सबसे खराब हैं, गौतम गंभीर इस फ़ॉर्मेट में भी सिर्फ आलराउंडर खिलाड़ियों को मौका देते हैं और यही वजह है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन इस फ़ॉर्मेट में सबसे खराब है. टेस्ट फ़ॉर्मेट कभी भी आलराउंडर्स का खेल नही होता है, इस फ़ॉर्मेट में बेहतर गेंदबाज और तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजों की जरूरत होती है.
| Matches | Won | Lost | Draw | Win% |
|---|---|---|---|---|
| 18 | 7 | 9 | 2 | 41.17 |
गौतम गंभीर की कोचिंग में इस फ़ॉर्मेट में भारत ने 18 मैचों में से सिर्फ 7 मैच जीते हैं, जबकि 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच ड्रा रहा है. इस फ़ॉर्मेट में भारत का विनिंग परसेंटेज गौतम गंभीर की कोचिंग में 41.17 प्रतिशत का है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा की होगी टेस्ट क्रिकेट में वापसी?
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच ही कुछ दिनों के अंतरराल पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इनके संन्यास के बाद ऐसी खबर आई कि गौतम गंभीर एक नई टीम इंडिया बनाना चाहते हैं और टीम से स्टार कल्चर खत्म करने की बात खुद गौतम गंभीर ने की थी.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया टेस्ट फ़ॉर्मेट में बेहद कमजोर नजर आ रही है और अब तक 9 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल कर सकी है, जबकि 1 मैच ड्रा रहा है, वहीं अगर गुवाहाटी टेस्ट में भी टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा तो 5 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ेगा.
इसके बाद सवाल ये उठ रहा है कि अगर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ी तो ये दोनों टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे? तो इसका जवाब है कि नहीं. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी दोबारा संन्यास से वापसी नही करेंगे. एक बार उन्होंने फैसला ले लिया तो वो दोबारा ऐसा नही करेंगे.
