Posted inक्रिकेट, न्यूज

क्या गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी? वीवीएस लक्ष्मण होंगे नए कोच? BCCI ने सुनाया अपना फैसला

Gautam Gambhir VVS Laxman
क्या गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी? वीवीएस लक्ष्मण होंगे नए कोच? BCCI ने सुनाया अपना फैसला

Gautam Gambhir: 3 घरेलू टेस्ट सीरीज में से 2 में भारत (Team India) को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. अभी हाल ही में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से हराया, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में तो भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने 408 रनों से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया.

भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा? इस पर बीसीसीआई (BCCI) के एक करीबी सूत्र ने बोर्ड का फैसला सुनाया है.

Gautam Gambhir की होगी टीम इंडिया से छुट्टी?

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम को 19 टेस्ट मैचों में से 10 में शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं 7 मैचों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा 2 मैच ड्रा रहे हैं. वहीं 3 में से 2 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.

अब सवाल उठ रहा है कि क्या बीसीसीआई गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हटाकर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को इस फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम का कोच बनाना चाहती है? इसके जवाब में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि

“हम अभी गौतम गंभीर को बदलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. वह टीम को फिर से बना रहे हैं. उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक है.”

रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर को एक मिटींग के लिए बुलाया है और इस मीटिंग में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन और उसके कारणों पर चर्चा होगी, इसके साथ ही इसे सुधारने की भी प्लानिंग होगी.

भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों रही कमजोर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के अलावा टीम इंडिया का टीम चयन और खराब बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी जिम्मेदार है.

साउथ अफ्रीका के तरफ से जहां 9 अर्द्धशतकीय पारी निकली, वहीं भारत की तरफ से सिर्फ 2 ही अर्द्धशतक लगे. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से एक भी अर्द्धशतक नही निकला, जहां क्लोज मैच में टीम इंडिया 124 रनों के लक्ष्य का पीछा तक नही कर सकी थी. भारतीय टीम के हार की असली वजह टीम इंडिया की बल्लेबाजी रही.

वहीं भारतीय गेंदबाज भी प्रभाव नही डाल सके. भारत के लिए चिंता का विषय उसका खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी है. अब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 8 महीने बाद टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम इंडिया को एक मजबूत टीम तैयार करनी होगी.

ALSO READ: टीम इंडिया पर फूटा दिनेश कार्तिक का गुस्सा, कहा कोच समेत इन खिलाड़ियों की नहीं है भारत को जरूरत

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...