एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो चुकी है, भारतीय टीम (Team India) ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच शाही अंदाज में जीता है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच को जो यूएई (UAE) के खिलाफ 10 सितंबर को खेला गया उसे मात्र 27 गेंदों में ही अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के लिए इस मैच में गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया था.
अब भारतीय टीम (Team India) का अगला मैच 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम से होने वाला है और भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया ने अभी से अपनी रणनीति को अंतिम जामा पहनाना शुरू कर दिया है.
UAE के खिलाफ खेले ये 2 खिलाड़ी नही होंगे पाकिस्तान के खिलाफ Team India का हिस्सा
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ये भविष्यवाणी की है कि भारतीय टीम इस मैच में कुलदीप यादव और संजू सैमसन (Kuldeep Yadav and Sanju Samson) को बाहर रख सकती है. भारतीय टीम ने यूएई को आसानी से शिकस्त दे दिया है, क्योंकि यूएई की टीम (UAE) के पास बड़े मैच खेलने का अनुभव नही है, लेकिन पाकिस्तान की टीम भारत को टफ टाइम दे सकती है.
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव के साथ उतर सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ कुलदीप यादव की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं, जो जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को हवा निकाल सकते हैं.
वहीं दूसरा बदलाव संजू सैमसन के रूप में हो सकता है, संजू सैमसन को यूएई के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ वो टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 का हिस्सा नही होंगे. संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, जो मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को उनसे काफी उम्मीद होगी.
UAE के खिलाफ कुलदीप यादव और शिवम दुबे बने थे मैच विनर
भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही, टीम ने पहला विकेट 26 रनों पर गंवाया, लेकिन उसके बाद मात्र 31 रनों पर पूरी टीम आलआउट हो गई. UAE की पूरी टीम मात्र 57 रन ही बना सकी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 तो शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके थे, वहीं जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.
इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत दी और 48 रनों पर भारत को पहला झटका लगा. भारतीय टीम को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो 30 रनों पर आउट हुए. वहीं शुभमन गिल 9 गेंदों में 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों में 7 रन बनाकर मैच में भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी.