आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने शानदार मेंटोरशिप में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को ट्रॉफी जीताने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. खबरों की मानें तो गौतम गंभीर ही भारतीय टीम के अगले कोच होंगे. गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में ही केकेआर (KKR) ने आईपीएल 2024 में शानदार खेल दिखाया. आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे देखकर बाकी के टीम दहशत में थीं. केकेआर ने जिस टीम से भी खेला उन्हें मात दी.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में ही केकेआर ने आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 जीता था, इसके बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अनुरोध पर गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) का साथ छोड़ा और केकेआर के मेंटोर बने. इसके साथ ही उन्होंने पहले ही प्रयास में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम को आईपीएल चैम्पियन बना दिया.
Gautam Gambhir बनेंगे Team India के कोच
भारतीय टीम के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर अब एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. खबरों की मानें तो एक आईपीएल टीम के मालिक ने इस खबर की पुष्टि की है, कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच होंगे. बीसीसीआई से इसको लेकर उनकी डील हो चुकी है और जल्द ही इसकी अधिकारिक पुष्टि हो सकती है.
हालांकि बीसीसीआई या गौतम गंभीर की तरफ से इसको लेकर ऐसी कोई खबर नहीं आई है. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के आगे कोच पद पर बने रहने से इनकार करने के बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इस आवेदन के लिए अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गई थी और इसके लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आवेदन भी किया है.
An IPL franchise owner confirms Gautam Gambhir’s appointment as Team India’s Head coach is a done deal…!!!!! (Cricbuzz).
– The announcement will come very soon. pic.twitter.com/gJa0iFSO5z
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 28, 2024
हालांकि इन सबके बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम (Team India) का कोच बनाए जाने की वकालत कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने की थी और केकेआर को आईपीएल विजेता बनाने के बाद गौतम गंभीर को कोच बनाने की मांग तेज हो गई, जिसके बाद एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक की मानें तो बीसीसीआई और गौतम गंभीर की इसको लेकर डील हो चुकी है और जल्द ही गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच होंगे.
दिसंबर 2027 तक भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे Gautam Gambhir
गौतम गंभीर अगर भारतीय टीम के कोच बनते हैं, तो वो आईसीसी विश्व कप 2027 तक भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे. भारतीय टीम के नये कोच का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद 1 जुलाई 2024 से शुरू होगी और दिसंबर 2027 तक रहेगा.
गौतम गंभीर अगर भारतीय टीम के कोच बनते हैं, तो उन्हें केकेआर के मेंटोर का पद छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि बीसीसीआई की ये निति है कि कॉनफिलिक्ट ऑफ इन्ट्रेस्ट (हितो के टकराव का मामला) के तहत जब तक कोई शख्स बीसीसीआई से जुड़ा है वो किसी और संस्था या टीम से नहीं जुड़ सकता है.