Posted inक्रिकेट, न्यूज

दूसरे टी20 से पहले बदली टीम इंडिया, गौतम गंभीर ने 7 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया से भेजा भारत वापस

Team India Gautam Gambhir BCCI IND vs AUS
दूसरे टी20 से पहले बदली टीम इंडिया, गौतम गंभीर ने 7 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया से भेजा भारत वापस

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में मौजूद है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं, लेकिन वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं अब टी20 का पहला भी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में बारिश की वजह से ही शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

अब इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मैच से पहले हम आपको टीम इंडिया (Team India) में हुए बदलाव के बारे में बताने वाले हैं. भारतीय टीम के 7 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटना पड़ा है.

Gautam Gambhir ने इन 7 खिलाड़ियों को भेजा स्वदेश वापस

भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के 7 मैच विनर खिलाड़ियों को स्वदेश भेज दिया है. हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन अब वो टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नही होंगे. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन खिलाड़ियों को वापस स्वदेश भेज दिया है, जो सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा थे और टी20 टीम में उन्हें जगह नही दी गई है.

इन खिलाड़ियों में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल को स्वदेश भेज दिया है. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास ले लिया है, वहीं बाकी के 5 खिलाड़ियों को टी20 में मौका नही दिया गया है.

Gautam Gambhir और सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया दिख रही है मजबूत

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को भले ही 1-2 से सीरीज गंवा दिया था, लेकिन टी20 सीरीज में टीम इंडिया गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में काफी मजबूत नजर आ रही है. आज का मैच बारिश की वजह से भले ही रद्द हो गया है, लेकिन टीम इंडिया इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार लग रही थी.

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Abhishek Sharma and Shubman Gill) ने पारी की शुरुआत किया, अभिषेक शर्मा तेज शुरुआत देने के बाद एक खराब शॉट पर अपना विकेट गंवा बैठे. अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में 4 चौके की मदद से 19 रन बनाए, इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए. सूर्यकुमार यादव ने आज फॉर्म में वापसी की.

सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से तेजी से 39 रन बनाए, वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने भी तेजी से रन बनाया था, उन्होंने 20 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए, लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से दोबारा मैच रुका और भारत के 9.4 ओवर में 97 रन होने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया.

ALSO READ: RCB से खेलने की सजा भुगत रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, कोच गौतम गंभीर नही देंगे टी20 के 1 भी मैच में मौका!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...