Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख गौतम गंभीर ने बना ली टी20 विश्व कप 2026 की टीम, ये 12 नाम हुए फाइनल

ICC T20 World Cup 2026 Team India Gautam Gambhir
एशिया कप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख गौतम गंभीर ने बना ली टी20 विश्व कप 2026 की टीम, ये 12 नाम हुए फाइनल

भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में टी20 फ़ॉर्मेट में खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में लगातार 7 मैच जीते, टीम इंडिया (Team India) ने कभी कोई मैच नही हारा. इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 3 बार शिकस्त दी. अब भारतीय टीम को अगले साल मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 खेलना है.

भारतीय टीम (Team India) पिछले साल इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी, ऐसे में इस बार टीम इंडिया इस ट्रॉफी को डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम के साथ उतरेगी, आइए जानते हैं टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन बल्लेबाजों को Team India में मौका

भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरने वाली है. भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेले गये 23 मैचों में से 19 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 में एक बार फिर भारतीय टीम उनकी कप्तानी में मैदान में उतरने वाली है. सूर्यकुमार यादव का मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है.

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ही भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.  वहीं सूर्यकुमार यादव नंबर 3 और तिलक वर्मा नंबर 4 पर भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.

हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत के अलावा नीतीश रेड्डी की होगी वापसी

एशिया कप 2025 में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या की टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम (Team India) में वापसी होनी तय है. वहीं चोट की वजह से एशिया कप 2025 से दूर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी भारतीय टीम में वापसी तय है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने नीतीश कुमार रेड्डी को अब टीम इंडिया में शामिल करना शुरू कर दिया है.

वहीं बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की है. वहीं बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल होंगे. इसके साथ ही बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और नीतीश रेड्डी का टीम में शामिल होना तय है. इसके साथ ही बतौर स्पिनर अक्षर पटेल आलराउंडर के तौर पर टी20 विश्व कप 2026 में शामिल किया जा सकता है.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए सम्भावित टीम इंडिया

बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव

शुभमन गिल

अभिषेक शर्मा

तिलक वर्मा

विकेटकीपर

ऋषभ पंत/जितेश शर्मा

संजू सैमसन

आलराउंडर्स

हार्दिक पंड्या

शिवम दुबे

अक्षर पटेल

रिंकू सिंह/नीतीश कुमार रेड्डी

स्पिनर्स

कुलदीप यादव

वरुण चक्रवर्ती

गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह

अर्शदीप सिंह

हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ: IND vs BAN: हार्दिक कप्तान, सूर्या, तिलक, रिंकू को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...