Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारतीय कोच गौतम गंभीर ने चुने अपने 9 पसंदीदा खिलाड़ी, लाइव में धोनी के लिए फिर दिखी गंभीर की नफरत

Gautam Gambhir on MS Dhoni
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने चुने अपने 9 पसंदीदा खिलाड़ी, लाइव में धोनी के लिए फिर दिखी गंभीर की नफरत

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग वाले भारतीय टीम (Team India) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए जहां भारतीय क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, तो वहीं इस साल एशिया कप में कुल 8 टीम में हिस्सा ले रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय खिलाड़ी जल्द ही टूर्नामेंट के लिए यूएई रवाना हो सकते हैं। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गौतम गंभीर अपने 9 मोस्ट फेवरेट खिलाड़ियों का नाम बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Gautam Gambhir का वीडियो

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे। जहां युवा और अनुभव भी खिलाड़ियों के दौरान लीग खेली जा रही है। इस लीग को गंभीर एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए। गंभीर ने स्टेडियम में स्पोर्ट्स एंकर के साथ एक छोटी बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

उस वीडियो में एक रैपिड फायर राउंड भी खेला गया, जिसमें एंकर ने कई मजेदार सवाल गंभीर से पूछे। जहां स्पष्ट रूप से भारतीय खिलाड़ियों का नाम लिया तो वहीं हैरानी की बात ये है कि गौतम गंभीर की मोस्ट फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी कहीं भी दिखाई नहीं दिए।

Gautam Gambhir के 9 मोस्ट फेवरेट खिलाड़ी

इस दौरान जहां स्पोर्ट्स एंकर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से मजेदार सवाल पूछते हुए कहा कि टीम इंडिया क्लच प्लेयर इस बात का जवाब देते हुए सचिन तेंदुलकर का नाम लिया तो वहीं देसी बॉय के प्रश्न पर गंभीर ने विराट कोहली को देसी बॉय बताया। हालांकि स्पीड में उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। जबकि गोल्डन आर्म के प्रश्न पर नितीश राणा का नाम लेते हुए गंभीर दिखाई दिए, मोस्ट स्टाइलिश प्लेयर में गंभीर ने इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का नाम लिया।

जबकि मिस्टर कंसिस्टेंट उन्होंने राहुल द्रविड़ को बताया रन मशीन के प्रश्न पर गंभीर वीवीएस लक्ष्मण को रन मशीन बताते हुए नजर आए। मोस्ट फनी उन्होंने ऋषभ पंत को बताया। हालांकि डेथ ओवर स्पेशलिस्ट में गंभीर ने कहा कि बुमराह का नाम लेना चाहता था। लेकिन उनका नाम मै पहले ही ले चुका हूं, इसलिए मैं यहां जहीर खान को बताऊंगा।

एशिया कप में बेटर कोच जिम्मेदारी निभाएंगे गौतम गंभीर

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप T20 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया में बताओ हेड कोच की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दो-दो की बराबरी करने के बाद भारतीय टीम एक लंबे ब्रेक पर है। सूर्यकुमार यादव के कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप में खेलती हुई दिखाई देगी।

हालांकि भारत को एशिया कप में अपनी शुरुआत का सितंबर से मेजबानी के खिलाफ करनी है। वहीं दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।

Read More : गौतम गंभीर और अजित अगरकर से परेशान होकर चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...