Posted inक्रिकेट, न्यूज

विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक के बाद गौतम गंभीर ने दिया ऐसा रिएक्शन फैंस का फूटा गुस्सा, वीडियो वायरल

Virat Kohli Gautam Gambhir Ruturaj Gaikwad
विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक के बाद गौतम गंभीर ने दिया ऐसा रिएक्शन फैंस का फूटा गुस्सा, वीडियो वायरल

Gautam Gambhir reaction on Virat Kohli 2nd Hundred: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने पहले रांची में शानदार शतक जड़ा और 135 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं इसके बाद अब रायपुर में भी किंग कोहली ने उसी फॉर्म को बरकरार रखा है.

रायपुर में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शानदार शतक निकला है, इसके साथ ही उन्होंने 2 लगातार मैचों में शतक ठोका है और ये उनके वनडे करियर का 53वां शतक है. विराट कोहली के बैक टू बैक शतक पर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिएक्शन सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली के शतक पर गौतम गंभीर ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 मैचों में शतक ठोका है, ऐसा कारनामा उन्होंने 10वीं बार किया है, जब विराट कोहली के बल्ले से लगातार बैक टू बैक शतक निकला हो. विराट कोहली ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया उन्होंने हवा में उछलकर वही रांची वाला सेलिब्रेशन किया.

विराट कोहली के इस शतक पर कोच गौतम गंभीर ने जो रिएक्शन दिया उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट कोहली के शतक सेलिब्रेशन के बीच जब कैमरामैन ने कोच गौतम गंभीर पर फोकस किया तो उनके चेहरे पर खुशी बिलकुल नही थी, उन्होंने धीमी ताली बजाई और अजीब सा मुंह बनाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस गौतम गंभीर पर गुस्सा दिखा रहे हैं.

विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की बदौलत 358 तक पहुंची टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनर आज कुछ खास नही कर सके. रोहित शर्मा 14 तो यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया की पारी संभाली.

ऋतुराज गायकवाड़ ने जहां 105 रनों की पारी खेली और अपने करियर का पहला शतक लगाया तो वहीं विराट कोहली ने 102 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से ये पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 93 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए. वहीं अंत में कप्तान केएल राहुल ने 43 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाए और टीम इंडिया 358 रन बनाने में सफल रही.

ALSO READ: ICC टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए TEAM INDIA की बदल गयी जर्सी, नई जर्सी हुई लांच, रोहित शर्मा ने कहा- ’15 साल लग गए..”

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...