ऑस्ट्रेलिया से हार और WTC फाइनल से बाहर होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भड़के गौतम गंभीर, रोहित-विराट के संन्यास पर दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया से हार और WTC फाइनल से बाहर होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भड़के गौतम गंभीर, रोहित-विराट के संन्यास पर दिया बड़ा बयान

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच 2 दिन पहले ही रविवार को खत्म हुआ. भारतीय टीम को 1-3 से ऑस्ट्रेलिया के हाथो मुंह की खानी पड़ी. सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के कप्तानी में उतरी और 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज से पहले भी गौतम गंभीर के कोचिंग में भारतीय टीम को घर में टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के हाथो क्लीनस्वीप हुई.

भारतीय टीम इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर ली और ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच के अलावा बाकी सभी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा भी दिखाया. और यह सीरीज गंवा दिया साथ में अब WTC फाइनल से भी भारत बाहर हो चुकी है.

प्रेस कांफ्रेंस में भड़के गौतम गंभीर

अब भारतीय टीम को बड़ा झटका लग चुका है. WTC फाइनल से बाहर और हार होने के बाद  प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप दिखी. हर मैच में बदालव होते रहे है लेकिन टीम का प्रदर्शन सेम ही रहा बुमराह हर मैच में अकेले लड़ते दिखे. हार के बाद गौतम गंभीर सामने आये और कई सवालों के जवाब दिया उन्होंने कहा कि, ‘ड्रेसिंग रूम को खुश रखने के लिए मुझे ईमानदार और हर किसी के प्रति निष्पक्ष होना पड़ेगा. बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि पता नहीं पांच महीने बाद हम कहां होंगे.

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर कहा, ‘वे जीत की भूख रखने वाले दृढ इंसान हैं, वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है”.

रोहित-विराट के संन्यास पर गंभीर ने दिया बड़ा बयान

गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में रोहित-विराट के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया. बता दें ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए विलेन ही साबित हुए है और कहा कि, ‘मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता, यह उन पर निर्भर करता है. उनमें भूख और प्रतिबद्धता है. उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर सकेंगे. परिवर्तन के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, पता नहीं पांच महीने बाद हम कहां होंगे. वही गंभीर ने खिलाड़ियों के लिए एक और बात कही .

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा यही चाहूंगा कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें. अगर आप उपलब्ध हैं और अगर आप में लाल गेंद से क्रिकेट खेलने की ललक है तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.’ बता दें विराट कोहली जैसे बल्लेबाज 2012 के बाद से ही वह घरेलु क्रिकेट नहीं खेले है.

ALSO READ:IND vs AUS: रोहित शर्मा के संन्यास के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, कहा “मेरा समय खत्म हो गया..