Virat Kohli and Gautam Gambhir
विराट कोहली के संन्यास लेते ही ये क्या बोल गये भारतीय कोच गौतम गंभीर, कहा "टीम इंडिया को अब विराट जैसे....

Virat Kohli: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट ले संन्यास ले लिया है, जिसके बाद क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है, लेकिन बात यही खत्म नहीं होती है सोमवार को यानी की आज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा मायूस हो गए हैं।

बता दें कि विराट कोहली की उम्र लगभग 36 साल है और इस उम्र तक उन्होंने कुल 123 टेस्ट में खेले हैं, जिसने 46.85 के औसत से कुल 9230 रन बनाए हैं। इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद फैंस यकीन नहीं हो रहा है। वहीं विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी रिएक्ट किया है।

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर शेयर की Virat Kohli की तस्वीर

विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट के बाद ही गैतम गंभीर (Gautam Gambir) ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर उनकी एक तस्वीर शेयर करतेहुए कैप्शन में लिखा कि –

“शेर की तरह जुनून वाला एक इंसान। तुम्हारी कम खलेगी।”

दरअसल भारतीय टीम 6 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी, जहां पर वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जो कि 20 जून से शुरु होगी।

Virat Kohli का टेस्ट करियर

बता दें कि अभी क विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 30 शतक और 31 अर्द्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था। इसी के साथ ही विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे कि बात करें, तो वह उनके लिए काफी खास नहीं था।

भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। वहीं भारतीय टीम ने विराट की कप्तानी में कुल 68 में से 40 मैच को अपने नाम किए हैं।

Virat Kohli के संन्यास को मना जा रहा है एक युग का अंत

दरअसल BCCI ने विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसमें लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।

उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। इसी के साथ ही ICC ने कहा कि –

“भारत के महान टेस्ट खिलाड़ी विराट कोहली ने पारंपरिक प्रारुप से विदाई ली है। अब वह सेफद जर्सी में नहीं दिखेंगे लेकिन उनका ताज बरकरार रहेगा।”

ALSO READ: बंग्लादेश दौरे के लिए BCCI ने फाइनल की Team India की 15 सदस्यीय टीम, पहली बार इन 2 खिलाड़ियों को मौका!