Gautam Gambhir on IND vs BAN

Gautam Gambhir: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) फाइनल में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हुआ और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को पहले ही वनडे सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी और उसकी वजह रही भारतीय बल्लेबाजों का स्पिनर के खिलाफ खराब प्रदर्शन. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश की टीम को खुली चुनौती दी है.

इसके साथ ही गौतम गंभीर ने ये भी बताया है कि श्रीलंका में भारतीय टीम का प्रदर्शन वनडे सीरीज में बेहतर क्यों नही रहा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अभी उनका पूरा फोकस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने पर है.

Gautam Gambhir ने बताया क्यों श्रीलंका में रहा टीम का खराब प्रदर्शन

भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा. इस सवाल का जवाब देते हुए भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा कि

“हमारी बल्लेबाजी यूनिट में इतनी गुणवत्ता है कि वह किसी भी तरह के आक्रमण का सामना कर सकती है. टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है.”

वहीं भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि

“भारत एक समय बल्लेबाजी को तवज्जो देता था, लेकिन बुमराह, शमी, अश्विन और जडेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया.”

गौतम गंभीर ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा,

“बुमराह अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है, जो खेल के किसी भी चरण में अंतर पैदा कर सकता है.”

सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ मतभेद की खबरों पर भी बोले Gautam Gambhir

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को लेकर भी बात की जो लगभग 634 दिनों के बाद एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आयेंगे. ऋषभ पंत को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि

“ऋषभ पंत ने एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन भारतीय परिस्थितियों में उनकी विकेटकीपिंग को कम करके आंका गया है. अश्विन और जडेजा के सामने उनकी विकेटकीपिंग शानदार रही है.”

वहीं जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने तो उनके आक्रमक अंदाज की वजह से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि उनको सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बैठाने में दिक्कत आएगी और हो सकता है कि वो ज्यादा दिनों तक भारतीय टीम के कोच न बनें रहें. अब गौतम गंभीर ने इस पर भी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि

“इसको लेकर काफी हो हल्ला मचाया गया है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है.”

ALSO READ: IND vs BAN : गौतम गंभीर ने किया कन्फर्म! पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 हुई फाइनल, इन 2 खिलाड़ियों की टीम से हुई छुट्टी