Hasan Mahmud: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी शुरू की और भारत को शुरुआत में ही 3 बड़े झटके लगे. पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में लगा तो दूसरा शुभमन गिल (Shubman Gill) और तीसरा विकेट विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में गिरा.
भारत को ये तीनो ही झटके बांग्लादेश के युवा गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने दिया. हसन महमूद ने इन तीनो के अलावा शानदार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी पवेलियन की राह दिखा दी. ऐसे में भारतीय फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये हसन महमूद कौन है?
कौन है हसन महमूद (Who is Hasan Mahmud)?
हसन महमूद (Hasan Mahmud) का जन्म बांग्लादेश में 12 अक्टूबर 1999 को हुआ था, वो बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हैं. हसन महमूद का ये भारत के खिलाफ पहला और कुल चौथा टेस्ट मैच है. हसन महमूद ने अब तक 3 टेस्ट मैच में 3.62 की इकॉनमी के साथ कुल 14 विकेट हासिल किए थे.
अपने चौथे टेस्ट मैच में भी उन्होंने पहली ही पारी में 4 विकेट हासिल कर लिए हैं. वहीं, वनडे में हसन महमूद ने 22 मैच में 30 और इंटरनेशनल टी20 में 18 मैच में 18 विकेट हासिल किए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भी हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने ढाया था कहर
हसन महमूद (Hasan Mahmud) इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर भी बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे. हसन महमूद ने इस दौरान दूसरे मैच में 1 पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान हसन ने मोहम्मद रिजवान, अब्दुल शफीक, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली और मीर हमजा का विकेट अपने नाम किया था.
हसन महमूद ने इस दौरान 10.4 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. हसन महमूद बांग्लादेश के पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में एक पारी में 5 विकेट झटके हैं.