Gautam Gambhir on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम ने इस सीरीज में पहले 3 वनडे मैच खेले, जिसके पहले 2 मैचों में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि तीसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया.
भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी 81 गेंद में 74 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इस मैच को भारत ने एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल किया. भारत की जीत के बाद अब टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Gautam Gambhir ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर कही ये बात
भारतीय टीम पहले 2 मैचों में हार चुकी थी, ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में तीसरे वनडे में जीत हासिल करना था. भारतीय टीम को जीताने के बाद जब ये दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इनके तारीफों के पूल बांधे. गौतम गंभीर ने तीसरा वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि हमने इस मैच में सभी बॉक्स को टिक किया.
इसके साथ ही गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सधी हुई शुरुआत की तारीफ़ किया और उसके बाद उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी की तारीफ़ की. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में क्या कुछ कहा आपको डिटेल्स में बताते हैं.
गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में दिया ये स्पीच
भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ड्रेसिंग रूम में अपने स्पीच में कहा कि
“बल्लेबाजी में, मुझे लगा कि शुभमन और रोहित के बीच की साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण थी, जब स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन था. और फिर रोहित और विराट के बीच की पार्टनरशिप भी बेहतरीन था. मैं हमेशा कहता हूं कि आपको सिर नीचे कर मेहनत करते रहनी चाहिए.ये सिर्फ शुरुआत है अंत नहीं है.”
विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए गौतम गंभीर ने अपने बयान में आगे कहा कि
“रोहित को मैं एक और शतक के लिए बधाई देता हूं. विराट ने बहुत अच्छा काम किया.”
