Posted inक्रिकेट, न्यूज

RCB से खेलने की सजा भुगत रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, कोच गौतम गंभीर नही देंगे टी20 के 1 भी मैच में मौका!

Gautam Gambhir RCB Team India
RCB से खेलने की सजा भुगत रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, कोच गौतम गंभीर नही देंगे टी20 के 1 भी मैच में मौका!

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 1-2 से वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, इस सीरीज का पहला मैच आज बारिश की भेंट चढ़ा और सिर्फ 9.4 ओवर के बाद मैच को रद्द कर दिया गया, ऐसे में अब बाकी के बचे 4 मैचों में से 3 मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज की विजेता होगी.

इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तान हैं, लेकिन वो पहले भी कह चुके हैं कि टीम के फैसले कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लेते हैं और वो जो कुछ कहते हैं मै उस पर अमल करता हूं, ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कोच गौतम गंभीर आरसीबी (RCB) के एक खिलाड़ी को लगातार क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं.

Gautam Gambhir नहीं दे रहे हैं RCB के इस खिलाड़ी को मौका

भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), आईपीएल (IPL) की एक फ्रेंचाइजी आरसीबी के एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका नही दे रहे हैं, ये खिलाड़ी कई बार मैदान पर दूसरे की जगह पर फील्डिंग करते हुए नजर आता है. हम बात कर रहे हैं आरसीबी को आईपीएल 2025 जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की, जितेश शर्मा को काफी लंबे समय से टीम इंडिया में शामिल किया जा रहा है, लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नही मिल रहा है.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, वो अपने मन की टीम चुनते हैं और उन्ही खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका देते हैं, जो उनके फेवरेट हों. गौतम गंभीर ने इसी वजह से हर्षित राणा (Harshit Rana) को लगातार मौका दिया है, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले जितेश शर्मा को मौका नही मिल रहा है, क्रिकेट फैंस का मानना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जानबूझकर उन्हें टीम इंडिया में मौका नही दे रहे हैं.

जितेश शर्मा के आंकड़े हैं बेहद शानदार

भारतीय कोच गौतम गंभीर भले ही जितेश शर्मा को टीम इंडिया में मौका नही दे रहे हैं, लेकिन जितेश शर्मा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. जितेश शर्मा ने भारत के लिए अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 147.06 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रनों का रहा है. जितेश शर्मा ने भले ही जीतने मैच खेले हैं, उन्होंने बेहद शानदार खेल दिखाया है और बतौर मैच फिनिशर उनके ये आंकड़े शानदार हैं.

जितेश शर्मा ने आईपीएल में अब तक 55 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 157 के स्ट्राइक रेट से 991 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रनों का रहा है. जितेश शर्मा के नाम 77 चौके और 62 छक्के इस टूर्नामेंट में दर्ज है और बतौर मैच फिनिशर वो टीम को जीताने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन शायद गौतम गंभीर को इस खिलाड़ी की प्रतिभा पर ज्यादा विश्वास नही है.

ALSO READ: IND vs AUS: बल्लेबाजी करने नही उतरी भारतीय टीम, इस वजह से रद्द हुआ पहला टी20, अब इस तारीख को शुरू होगा अगला मुकाबला

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...