Posted inक्रिकेट, न्यूज

KKR के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, बताया भारतीय कोच गौतम गंभीर क्यों देते हैं बार-बार हर्षित राणा को मौका

Harshit Rana and Gautam Gambhir
KKR के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, बताया भारतीय कोच गौतम गंभीर क्यों देते हैं बार-बार हर्षित राणा को मौका

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब टीम इंडिया के कोच बन चुके हैं. इसके पहले वो आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) के लिए 2 आईपीएल ट्रॉफी बतौर कप्तान और 1 ट्रॉफी बतौर कोच जीता चुके हैं. गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, उन्होंने अपने कप्तानी और कोचिंग में केकेआर के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका देना शुरू कर दिया है.

आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले आलराउंडर खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) को लगातार तीनो फ़ॉर्मेट में मौका देने के लिए गौतम गंभीर की लगातार आलोचना होती है, अब केकेआर के ही पूर्व खिलाड़ी ने बताया है कि आखिर क्यों गौतम गंभीर, आलराउंडर हर्षित राणा को लगातार मौका दे रहे हैं.

मनविंदर बिस्ला ने Gautam Gambhir और हर्षित राणा को ट्रोल करने वालो को लगाई फटकार

यूट्यूब चैनल इंडियन क्रिकेट कैंटीन से बातचीत करते हुए मनविंदर बिस्ला ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और हर्षित राणा को ट्रोल करने वालो को फटकार लगाते हुए कहा,

“जो लोग हर्षित राणा के सिलेक्शन का विरोध कर रहे हैं, वो शायद KKR के फैन नहीं हैं. लोग सोचते हैं कि गौतम का KKR बैकग्राउंड है, इसलिए वो हर्षित को सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन भाई, कोई मामा-चाचा का रिश्ता तो है नहीं. बस लोगों ने सोशल मीडिया पर एक नैरेटिव बना लिया है.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हर्षित राणा ने 4 विकेट लेकर टीम इंडिया के जीत की पटकथा लिखी थी, लेकिन तारीफ़ सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली की हुई. इस दौरान रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली थी, वहीं विराट कोहली के बल्ले से 74 रनों की पारी निकली थी.

मनविंदर बिस्ला ने इस दौरान हर्षित राणा को नजरअंदाज करने पर कहा कि

“सिडनी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ रोहित-विराट की बात हुई, लेकिन क्या किसी ने हर्षित के बारे में बात की? अगर उसने शुरुआत में विकेट न निकाले होते, तो क्या वही नतीजा होता?”

Gautam Gambhir ने अर्शदीप सिंह से पहले हर्षित राणा को दिया मौका

भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की आलोचना इस वजह से हुई, क्योंकि हर्षित राणा को टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह से पहले मौका दिया जा रहा था. अर्शदीप सिंह टी20 में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह से भी सफल गेंदबाज हैं, लेकिन उनसे पहले गौतम गंभीर की कोचिंग में हर्षित राणा को लगातार मौका दिया जा रहा है.

गौतम गंभीर ने आलोचना के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टी20 में मौका दिया और भारतीय टीम को इन दोनों मैचों में जीत हासिल हुई, तीसरे टी20 में जहां अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, वहीं चौथे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था.

ALSO READ: IND vs SA के पहले टेस्ट में भारत को बड़ा झटका, टीम का सबसे घातक खिलाड़ी पहले मैच से हुआ बाहर, बदल गया टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...