भारतीय क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस समय आईपीएल 2025 में शांत नजर आ रहा है। लगातार बल्ले से फ्लॉप चल रहे रोहित भले ही आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हो। लेकिन टीम इंडिया में बतौर कप्तान इस खिलाड़ी ने न सिर्फ अपने बल्लेबाजी से बल्कि कप्तानी से भी झंडे गाड़े हैं। बड़े-बड़े दिगज्जों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर भारतीय क्रिकेट को सफलता की सीढ़ी चढ़ाने वाले रोहित का आईपीएल में ख़राब प्रदर्शन इंच भर भी उनकी जगह को तस से मस नहीं कर सकता।
अपने दम पर जीती चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने पहली बार कप्तानी की थी। टीम ने ग्रुप ए में तीन मैच खेले तो ]तीनों मैचों में टीम को जीत हासिल हुई। भारत ने पहले दो मैच में बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने चार स्पिनर्स को मौका दिया और भारत ने मुकाबले को 44 रन से जीता। वही सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ। जहां टीम ने चार विकेट से मैच को जीत लिया। फाइनल मुकाबले में भी भारत का दबदबा रहा। न्यूजीलेंड को चार विकेट से हराकर रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन ट्रॉफी का खिताब दिलवाया।
लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को 9 महीने के अंदर ही दो बार आईसीसी टूर्नामेंट का विजेता बनाया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 29 जून 2024 के दिन भारत ने T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को फाइनल में करारी हार दी थी। इसी के साथ वह दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बने थे। हालांकि धोनी ने तीन आईसीसी ख़िताब जरूर खेले हैं। लेकिन वह लगातार दो टाइटल नहीं जीत पाए हैं।
भारत के सफल कप्तान
रोहित शर्मा का नाम भारत के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में लिया जाता है। रोहित ने 54 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है। जहां उन्होंने 40 मैच जीते हैं। इस फॉर्मेट में रोहित की कप्तानी की जीत का प्रतिशत 74.07 का है। वहीं कप्तानी के तौर पर रोहित के वनडे प्रदर्शन की करें तो 56 मैच खेलते हुए 42 मुकाबले में भारत को जीत दिलाई है। रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 75% वनडे मैच जिताएं हैं। टेस्ट फॉर्मेट में रोहित ने अभी तक 22 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 12 मैचों में जीत हासिल की है। रोहित की कप्तानी में भारत में 50% टेस्ट मैचों में जीत को अपने नाम किया ।