Posted inक्रिकेट, न्यूज

गौतम गंभीर की होगी टेस्ट टीम से छुट्टी, राहुल द्रविड़ का ये करीबी दोस्त बनेगा टीम इंडिया का नया कोच

Gautam Gambhir Rahul Dravid Team India
गौतम गंभीर की होगी टेस्ट टीम से छुट्टी, राहुल द्रविड़ का ये करीबी दोस्त बनेगा टीम इंडिया का नया कोच

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) के टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के साथ ही पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया. बीसीसीआई (BCCI) ने उनसे कोच बने रहने के लिए निवेदन किया, लेकिन राहुल द्रविड़ ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कोच बने रहने से इनकार कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एंट्री हुई.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में उसी साल आईपीएल (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल का ख़िताब जीता था, इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें कोच बनाने के लिए अप्रोच किया और जय शाह ने गौतम गंभीर को कन्विंस किया. इसके बाद श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) दौरे से उन्हें टीम इंडिया का कोच बना दिया गया.

Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम इंडिया का तीनो फॉर्म में प्रदर्शन

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम ने अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान भारतीय टीम ने 20 मैचों में जीत हासिल की वहीं सिर्फ 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने सिर्फ 2 मैच 1 साउथ अफ्रीका और 1 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया है. गौतम गंभीर की कोचिंग में इस फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया का विनिंग परसेंट 90.90 का है.

Matches Won Lost Win%
22 20 2 90.90

वहीं वनडे में गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने 14 मैच खेले है, इस दौरान 9 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 4 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जिसमे से 2 मैच भारत ने श्रीलंका और 2 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया है, वहीं श्रीलंका के खिलाफ 1 मैच टाई रहा है. इस फ़ॉर्मेट में गौतम गंभीर का जीत प्रतिशत 64.28 का है.

Matches Won Lost Tied Win%
14 9 4 1 64.28

वहीं गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीमने 19 मैच खेले हैं, इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ 7 मैच जीत सकी है, जिसमे 2 मैच बांग्लादेश, 1 ऑस्ट्रेलिया, 2 इंग्लैंड और 2 मैच टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता है, जबकि 2 मैच क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा रहा है. वहीं भारतीय टीम 10 मैच हारी है, जिसमे 3 मैच न्यूजीलैंड, 3 मैच ऑस्ट्रेलिया, 2 मैच इंग्लैंड और 2 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ शामिल हैं.

Matches Won Lost Draw Win%
19 7 10 2 41.17

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टेस्ट फ़ॉर्मेट में आंकड़े बेहद खराब हैं और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग तेज हो गई है. अब अगर वो बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम का नया कोच कौन होगा.

Gautam Gambhir की जगह राहुल द्रविड़ का ये करीबी हो सकता है नया कोच

राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का कोच बनने के बाद वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को एनसीए की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं राहुल द्रविड़ की अनुस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी दी जाती है. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भी उनकी अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया की कोचिंग की है.

अब खबर आ रही है कि अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया का कोच पद छोड़ते हैं, तो वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में भारतीय टीम आज तक कोई सीरीज नही हारी है, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया के टेस्ट कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, वीवीएस लक्ष्मण खुद टेस्ट के बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं, ऐसे में उन्हें इसकी बारीकियां भी अच्छे से पता हैं.

ALSO READ: ‘गौतम गंभीर.. हाय-हाय…’, कोच गंभीर के खिलाफ स्टेडियम में लगे नारे, गंभीर के बचाव में उतरे मोहम्मद सिराज फैंस से उलझे, देखें वीडियो

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...