गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं, टीम इंडिया का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब रहा है. टी20 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे में टीम इंडिया का प्रदर्शन संतोषजनक है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
भारतीय टीम (Team India) के खराब प्रदर्शन की वजह टीम इंडिया का टीम चयन है, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी मनमानी से टीम का चयन करते हैं, इसी वजह से उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है, जो भारत के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लायक भी नही हैं.
Gautam Gambhir की मनमानी से टीम इंडिया का हिस्सा हैं ये 3 खिलाड़ी
भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मनमानी से 3 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. भारतीय टीम ने ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया में शामिल किया है, लेकिन टीम इंडिया में पहले से ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) मौजूद हैं. ऐसे में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की टीम इंडिया में जगह नही बन रही थी, फिर भी गौतम गंभीर की वजह से उन्हें मौका दिया गया.
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का है, जिन्हें गौतम गंभीर मौजूदा आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. उन्होंने भारत के लिए 2 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 27 रन बनाए हैं. वहीं 26 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम सिर्फ 467 रन दर्ज है और इस दौरान उन्होंने 15 विकेट झटके हैं.
वहीं तीसरा नाम हर्षित राणा (Harshit Rana) का है, जिन्हें लेकर हमेशा गौतम गंभीर को आलोचना का शिकार होना पड़ता है, लेकिन फिर भी वो उनका बचाव करने को तैयार रहते हैं. अब एक बार फिर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह.
