Posted inक्रिकेट, न्यूज

हेलमेट पर भारत के तिरंगे की जगह फिलिस्तीनी झंडा लगाकर खेलने उतरा स्टार खिलाड़ी, पुलिस और बोर्ड ने उठाया सख्त कदम

Furqan Bhat is wearing a Palestinian flag
हेलमेट पर भारत के तिरंगे की जगह फिलिस्तीनी झंडा लगाकर खेलने उतरा स्टार खिलाड़ी, पुलिस और बोर्ड ने उठाया सख्त कदम
News on WhatsAppJoin Now

जम्मू और कश्मीर में एक टी20 लीग खेली जा रही है, जिसका नाम जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग है. इस लीग में एक खिलाड़ी ने एक ऐसी गलती कर दी है, जिसके बाद सिर्फ भारतीय फैंस ही नाराज नही हैं, बल्कि जम्मू कश्मीर की बोर्ड और पुलिस भी हरकत में आ गई है और इस खिलाड़ी पर एक्शन लिया जा सकता है.

इस खिलाड़ी का नाम फुरकान भट है, जो जम्मू और कश्मीर से है. इस खिलाड़ी ने एक मैच में भारत के तिरंगे की जगह हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडा लगाकर मैच खेला, जिसका वीडियो वायरल होने पर फैंस काफी नाराज हैं.

फुरकान भट ने हेलमेट पर लगाया फिलिस्तीनी झंडा

जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग के एक मैच में फुरकान भट ने अपने हेलमेट पर भारत के तिरंगे की जगह पर फिलिस्तीनी झंडा लगाकर मैच खेला, जिसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भारतीय फैंस में गुस्से का माहौल है. जब से फुरकान भट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जम्मू ग्रामीण पुलिस ने फुरकान को पूछताछ के लिए बुलाया है.

जब ये मामला और बढ़ने लगा तो फुरकान भट पर जम्मू और कश्मीर क्रिकेट बोर्ड भी सख्त हो गया है. इस लीग के आयोजक पर भी पुलिस की नजर है और इस लीग के आयोजक जाहिद भट से भी पुलिस पूछताछ करने वाली है. फुरकान भट ने ये शर्मनाक काम जम्मू ट्रेलब्लेजर्स और JK11 के बीच खेले गए मुकाबले में किया था, जिसमें फुरकान भट JK11 टीम के लिए खेल रहे थे और इस दौरान उन्होंने हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडा लगाकर मैच खेला.

फुरकान भट ने ये काम फिलिस्तीन को सपोर्ट करने के लिए किया है, इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी भी ऐसे काम कर चुके हैं. हमास और इजरायल के बीच फिलहाल युद्ध विराम के महीनों बाद फिलिस्तीनियों के लिए राज्य की मांग के सपोर्ट में दुनिया भर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ये विवाद सामने आया है.

जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने दिया बड़ा बयान

फुरकान भट का ये मामला सामने आने के बाद जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस लीग से पल्ला झाड़ लिया है. जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि

“इस लीग को हमने मान्यता ही नहीं दी है. इस एसोसिएशन के सदस्य ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता (सेवानिवृत्त) ने इस मामले से संघ को अलग कर लिया. बीसीसीआई और जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन भी इस लीग को मान्यता नहीं देता है. इस लीग से पहले जम्मू और कश्मीर में इंडियन हेवन प्रीमियर लीग खेला गया था. ये लीग भी विवादों के बीच बीच में रूक गई थी.”

ALSO READ: 7 जनवरी को टी20 विश्व कप 2026 के लिए बदल जाएगी टीम इंडिया, हर्षित राणा की छुट्टी, इस खिलाड़ी को मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...