Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 4 4 4 4 4….फिन एलन ने फिर मचाई MLC 2025 में तबाही महज 27 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन

Finn Allen
6 6 6 6 4 4 4 4 4….फिन एलन ने फिर मचाई MLC 2025 में तबाही महज 27 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन

Finn Allen: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2025) में कल लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स (Los Angeles Riders) का सामना सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) की टीम से हुआ, जिसे सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 32 रनों से अपने नाम किया. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की जीत में सबसे बड़ी भूमिका फिन एलन (Finn Allen) और जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) की रही, इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को 219 रनों के स्कोर तक पहुंचाया, जिसे लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की टीम हासिल नही कर सकी.

फिन एलन ने इसके पहले भी तूफानी पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था और अब एक बार फिर उन्होंने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है.

Finn Allen ने मात्र 27 गेंदों में खेली 52 रनों की पारी

लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के कप्तान सुनील नरेन (Sunil Narine) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से दाएं हाथ के घातक बल्लेबाजी फिन एलन (Finn Allen) ने एक बार फिर शानदार पारी खेली है. फिन एलन ने लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के खिलाफ 5 चौके और 4 छक्के की मदद से सिर्फ 27 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली.

इस दौरान फिन एलन (Finn Allen) का स्ट्राइक रेट 192.59 का रहा, वहीं इसके पहले वाले मैच में इस खिलाड़ी ने तूफानी शतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा था. इस दौरान फिन एलन ने 51 गेंदों में लगभग 300 के स्ट्राइक रेट से 151 रनों की पारी वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खेली थी.

कैसा रहा लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स मैच का हाल

लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स मैच की बात करें तो लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स टीम ने जैक फ्रेजर मैकगर्क की 38 गेंदों में 88 रनों की पारी और फिन एलन की 27 गेंदों में 52 रनों की पारी की बदौलत 219 रन बनाए.

इसके बाद लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की टीम मैदान में उतरी और टीम के लिए उन्मुक्त चंद ने तूफानी अंदाज में अर्द्धशतक जड़ा, लेकिन पूरी टीम 19.5 ओवर में 187 रनों पर ही आलआउट हो गई और टीम को 32 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: IND vs AUS: हार्दिक उपकप्तान, श्रेयस कप्तान, चहल की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...