भारतीय टीम (Team India), इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया के 18 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल की ताजपोशी की गई है.
हालांकि भारतीय टीम (Team India) में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड (England) दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू कर सकते हैं.
साईं सुदर्शन को मिल सकता है Team India में डेब्यू का मौका
इस लिस्ट में पहला नाम आता है साईं सुदर्शन का, साईं सुदर्शन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 29 मैच खेले हैं इस मैच में 1957 रन बनाए हैं, इसके अलावा उन्होंने 7 शतक भी बनाए हैं.
इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए साईं सुदर्शन ने अपने बल्ले से आग उगली और औरेंज कैप के दावेदारों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जमाया है.
अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन को भी इंग्लैंड (England) दौरे पर जगह मिलने की उम्मीद है. अभिमन्य ने 101 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 7674 रन बनाए हैं, वो कई बार भारतीय टीम में शामिल हो चुके हैं.
हालांकि उनको मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है, लेकिन इस बार उन्हें मौका मिलने की पूरी संभावना है. ऐसे में इंग्लैंड की धरती पर वो डेब्यू कर सकते हैं.
अर्शदीप सिंह
लेफ्ट ऑर्म पेसर की भूमिका में टीम में शामिल किए गए अर्शदीप सिंह को पहली बार भारतीय टेस्ट स्कवाड में चुना गया है. उनके हालिया प्रर्दशन को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार उनका टेस्ट में डेब्यू तय है.
अर्शदीप सिंह ने 21 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 66 विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि हाल ही में बीसीसीसीआई की ओर से 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें कई युवा चेहरों को इस टीम में तरजीह दी गई है.