विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) की ट्रॉफी जीतने के बाद इंग्लैंड टीम के सितारें गर्त पर हैं. इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है, वहीं खासकर पिछले 2 सालों में इंग्लैंड की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. अब तो हालात ये है कि इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमों से भी पिछड़ चुकी है.
ये हम नही कह रहे हैं बल्कि एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमे टीमों की वनडे रैंकिंग हैं और इस रैंकिंग के आधार पर ही इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान, आयरलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों से भी पीछे है. आइए जानते हैं इस रैंकिंग में कौन सी टीम किस स्थान पर खड़ी है.
World Cup 2023 खेलने वाले टीमों की रैंकिंग
इस लिस्ट में श्रीलंका की टीम सबसे पहले स्थान पर है, जहां श्रीलंका की टीम ने अब तक खेले गए 28 मैचों में 19 में जीत हासिल की है, जबकि 6 मैचों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है, जो पिछले 2 सालों में 14 मैच खले चुकी है और इस दौरान टीम इंडिया को 10 मैचों में जीत हासिल हुई है और इस दौरान उन्हें 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जो 20 मैचों में 13 में जीत हासिल कर चुकी है, जबकि 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच का कोई परिणाम नही निकला है. इस लिस्ट में चौथा नाम चौकाने वाला है, चौथे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है जो इन 2 सालों में 17 मैच खेल चुकी है, इस दौरान उन्हें 9 मैचों में जीत नसीब हुई, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
सबसे नीचे इन 3 टीमों ने बना रखी है जगह
इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 5, वेस्टइंडीज नंबर 6 और पाकिस्तान की टीम नंबर 7 पर है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने इस लिस्ट में 8वें नंबर पर अपनी जगह बना रखी है. वहीं 9वें नंबर पर आयरलैंड की टीम है, जो रैंकिंग में इंग्लैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम से पीछे है.
इंग्लैंड की टीम इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है, जो पिछले 2 सालों में 21 मैच खेल चुकी है और उनमे सिर्फ 7 मैचों में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है, जबकि 14 मैचों में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं बांग्लादेश की बात करें तो इस टीम ने 17 मैच खेलें हैं, जिसमे उन्हें 5 मैचों में जीत मिली जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
इस लिस्ट में सबसे नीचे जिम्बाब्वे की टीम है, जो बांग्लादेश के बराबर ही 17 मैच खेल चुकी है, इस दौरान उन्हें सिर्फ 3 मैचों में ही जीत हासिल हुई है, जबकि 11 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
World Cup 2023 के बाद अब टीमों की वनडे रैंकिंग
टीम | मैच | जीत | हार |
---|---|---|---|
श्रीलंका | 28 | 19 | 6 |
भारत | 14 | 10 | 3 |
न्यूज़ीलैंड | 20 | 13 | 6 |
अफ़ग़ानिस्तान | 17 | 9 | 6 |
ऑस्ट्रेलिया | 19 | 9 | 9 |
वेस्टइंडीज़ | 24 | 11 | 12 |
पाकिस्तान | 20 | 9 | 11 |
दक्षिण अफ़्रीका | 21 | 9 | 12 |
आयरलैंड | 14 | 5 | 7 |
इंग्लैंड | 21 | 7 | 14 |
बांग्लादेश | 17 | 5 | 12 |
ज़िम्बाब्वे | 17 | 3 | 11 |