Dinesh Karthik: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक के 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके पहले मैच में टीम इंडिया को जीता हुआ मैच गंवाना पड़ा और भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में बर्मिंघम में वापसी की और इंग्लैंड (England Cricket Team) को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर कर लिया है. अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा, इस टेस्ट मैच से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इंग्लैंड को भारतीय टीम को हराने का गुरुमंत्र दिया है.
Dinesh Karthik ने बताया कैसे भारत को शिकस्त दे सकता है इंग्लैंड
भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अब तक धमाल मचाया हुआ है. भारतीय टीम ने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाया था, लेकिन अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारत के सामने इंग्लैंड की टीम पुरे मैच में कहीं नजर नही आई.
इंग्लैंड की टीम भारत से पार पाने के लिए अलग-अलग प्लान बना रही है, लेकिन अब दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड को एक ऐसी तरकीब बताई है, जिसका नुकसान भारतीय टीम को हो सकता है.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर करने के लिए इंग्लैंड की टीम को तीसरे नंबर पर ओली पोप की जगह जैकब बेथेल को उतारना चाहिए, जो भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने ये सब बातें स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट लाइव में बात करते हुए बताई.
Dinesh Karthik ने जैकब बेथेल के तारीफों के बांधे पूल
जैकब बेथेल की बात करें तो वो रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे. जैकब बेथेल ने इस सीजन आरसीबी के लिए बेहतर प्रदर्शन किया था. वहीं दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद संन्यास लिया और आरसीबी के अब मेंटोर हैं और उनके मेंटोरशीप में आरसीबी ने पहली बार ख़िताब जीता है.
अब आरसीबी के बल्लेबाजी कोच और मेंटोर दिनेश कार्तिक ने अपने टीम के खिलाड़ी जैकब बेथेल की तारीफ़ की है. दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट लाइव में बात करते हुए कहा कि
“बेथेल किसी भी नंबर पर खेलने में सक्षम हैं. जैकब बेथेल की इस खासियत के चलते उन्हें आरसीबी का हिस्सा बनाया गया था.”
ALSO READ: यश दयाल के बाद अब RCB के दिग्गज खिलाड़ी लगा रेप का आरोप, खत्म हो सकता है करियर