Posted inक्रिकेट, न्यूज

गंभीर-सहवाग OUT, रोहित-कोहली IN दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम, मौजूदा टीम के 5 खिलाड़ी शामिल

Dinesh Karthik select all time team india t20 team
गंभीर-सहवाग OUT, रोहित-कोहली IN दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम, मौजूदा टीम के 5 खिलाड़ी शामिल

Dinesh Karthik: भारतीय टीम (Team India) इस समय एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेल रही है. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने इन सभी 3 मुकाबलों को एकतरफा तरह से जीत हासिल किया है. भारत ने सबसे लेट टी20 खेलना शुरु किया था और अपने पहले ही टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया था.

भारतीय टीम मौजूदा समय में दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम है, अब भारत के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम चुनी है. दिनेश कार्तिक ने इनमे जिन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया है, उसमे से 5 खिलाड़ी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, वहीं 3 खिलाड़ियों ने अभी हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 में इस फ़ॉर्मेट से संन्यास लिया है.

Dinesh Karthik ने बतौर ओपनर इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. इन दोनों खिलाड़ियों को दुनिया का सबसे घातक टी20 बल्लेबाज माना जाता है. भारत के लिए विराट कोहली ने बहुत कम पारी की शुरुआत किया है, लेकिन आईपीएल में उन्होंने इस पोजीशन पर रनों का अंबार लगाया है.

इसके साथ ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी टीम में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. वहीं युवराज सिंह को नंबर 4 पर दिनेश कार्तिक ने अपने टीम में जगह दी है, युवराज सिंह ने अकेले के दम पर भारत को टी20 विश्व कप जिताया था. वहीं दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम में कप्तानी और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दी है.

बतौर आलराउंडर और गेंदबाज इन खिलाड़ियों को मौका

दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम में बतौर आलराउंडर युवराज सिंह के अलावा, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को जगह दिया है. इसके साथ ही उन्होंने टीम में 2 स्पिनर के रूप में हरभजन सिंह और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है.

वहीं दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम में 2 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. दिनेश कार्तिक ने इस दौरान बतौर तेज गेंदबाज अपनी टीम में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. भारत को टी20 विश्व कप 2007 जीताने वाले जोगिन्दर शर्मा को उन्होंने अपनी टीम में मौका नही दिया है.

इसके साथ ही दिनेश कार्तिक ने वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों के अलावा जहीर खान, भुवनेश्वर कुमार, आरपी सिंह और श्रीसंत जैसे गेंदबाजों को जगह नही दी है.

Dinesh Karthik द्वारा चुनी गई भारत की सर्वश्रेष्ठ आल टाइम प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: 21 सितंबर को होने वाले मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने फिर किया पाकिस्तान को इग्नोर, भारतीय कप्तान ने सरेआम की बेइज्जती

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...