Dinesh Karthik भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी रहे है . उनकी टक्कर हमेशा भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी होती रही है. धोनी के पहले डेब्यू करने वाले कार्तिक और धोनी के रिटायर होने के बाद भी वह टीम इंडिया के लिए खेले. हालाँकि टीम में धोनी के आने के बाद से उनको उतना मौका नहीं मिल पाया. आईपीएल में अब वह कोचिंग का रास्ता अपना चुके है. कमेंट्री में भी बहुत ही जाने माने दिग्गज है. एशिया कप के बीच वह क्रिकबज में कमेंट्री की बात करते रहते है. उन्होंने अब हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग XI का चयन किया है.
Dinesh Karthik ने चुनी भारत की ऑल टाइम टी20 वर्ल्ड कप XI
टी20 वर्ल्ड कप में भारत 2 बार ट्रॉफी जीत चुका है. पहले धोनी की कप्तानी फिर रोहित की कप्तानी में भी भारत ट्रॉफी जीत चुका है. Dinesh Karthik ने टी20 वर्ल्ड कप विश्वकप के लिए भारत के बेस्ट प्लेइंग XI का चुनाव किया है. कार्तिक ने ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है. बता दें, रोहित टी20 में सबसे ज्यादा रन मार चुके है. वही हिटमैन कप्तान थे जब भारत ने जीता और कोहली फाइनल में बेहतरीन पारी खेली थी. वही नंबर 3 पर कार्तिक ने भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना है.
सहवाग-रैना को नजरअंदाज, DHONI को लेकर चौकाया
वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना भारतीय टीम में चौके-छक्के के बादशाह माने जाते रहे है. लेकिन कार्तिक ने इनको नजरअंदाज कर दिया है वही धोनी को लेकर चौकाया भी है उन्होंने धोनी को चुना भी और टीम का कप्तान भी बनाया है. इसलिए उन्होंने नंबर 5 और नंबर 6 युवराज सिंह और धोनी को मौका दिया है. कार्तिक ने 2 ऑलराउंडर को भी चुना है. पहले हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर को मौका दिया है. गेंदबाजी में उन्होंने हरभजन सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह को चुना है.
Dinesh Karthik की भारत की ऑल टाइम टी20 वर्ल्ड कप XI
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव