Posted inक्रिकेट, न्यूज

Dinesh Karthik बने टीम इंडिया के कप्तान, अश्विन भी हुए शामिल, इस महीने संभालेंगे जिम्मेदारी, भारत-पाक के खिलाड़ी होंगे आमने-सामने?

Dinesh Karthik बने टीम इंडिया के कप्तान, अश्विन भी हुए शामिल, इस महीने संभालेंगे जिम्मेदारी, भारत-पाक के खिलाड़ी होंगे आमने-सामने?
Dinesh Karthik बने टीम इंडिया के कप्तान, अश्विन भी हुए शामिल, इस महीने संभालेंगे जिम्मेदारी, भारत-पाक के खिलाड़ी होंगे आमने-सामने?
News on WhatsAppJoin Now

Dinesh Karthik: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से तो हो रहा है. 28 तारीख को यह टूर्नामेंट खत्म होगा लेकिन भारतीय फैंस के लिए एंटरटेन यही नहीं रुकने वाला. भारत एक और टूर्नामेंट में भाग लेने वाला है. जिसमे कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे. इस टूर्नामेंट में कई देश हिस्सा ले रहे है और भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान भी हिस्सा लेगी. यह टूर्नामेंट हाँग-कांग सिक्सर है जिसे हांगकांग में खेला जाता है. इस बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारतीय टीम के कप्तान बने है.

Dinesh Karthik बने टीम इंडिया के कप्तान, अश्विन भी शामिल

बात दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की करे तो उन्होंने 2024 में संन्यास का ऐलान किया. सीके बाद वह SA टी20 लीग का हिस्सा बने जो पहले भारतीय थे. वही आईपीएल में वह RCB के मेंटर बने और टीम चैंपियन बनी. इस बार इस लीग में खेलने के लिए अश्विन ने भी हामी भर दी है.  अब दिनेश कार्तिक एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान बने है. हांगकांग सिक्सेस 2025 में वह टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे. क्रिकेट हांगकांग, चाइना ने 23 सितंबर को यह जानकारी दी.

कप्तान बनाये जाने पर दिनेश कार्तिक का बयान 

भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि, “हांगकांग सिक्सेस जैसे ऐतिहासिक और वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। वह उन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित हूं जिनका रिकॉर्ड शानदार है। हमारा लक्ष्य होगा कि हम दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ निडर क्रिकेट दिखाएं और उन्हें खुशी दें”

क्या होगी भारत-पाक की भिड़ंत

पिछली बार इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों टीम में मैच कहला गया था लेकिन इस बार क्या होगा इस पर सस्पेंस बरकारा है. इस बार पहलग़ाम में आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद से रिश्ते खराब है. और हाल ही लीजेंड्स लीग में पाक के खिलाफ खेलने से भारत ने मना कार दिया था.

ALSO READ:बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन नही होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...