Virat Kohli and Tim Southee Fight

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 0-1 से पीछे है. अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 259 रन बनाए हैं.

इसके जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय (Indian Cricket Team) की हालत खराब है. पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 156 रनों पर सिमट गई है और पहली पारी में ही 103 रनों से पीछे है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे विराट कोहली (Virat Kohli) और टिम साउथी (Tim Southee) के बीच हाथापाई देखी गई.

Virat Kohli और टिम साउथी के बीच हुई हाथापाई?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे विराट कोहली और टिम साउथी को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को आप देखेंगे तो आपको यही लगेगा कि इन दोनों के बीच हाथापाई हुई है, लेकिन ऐसा कुछ नही है. ये सिर्फ एक भाईचारा वाला प्यार है.

दरअसल जब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, तो रास्ते में उन्हें टिम साउथी मिल गये, जिन्होंने उनका हाथ पकड़ने की कोशिस की, जिसे मजाक में विराट कोहली झड़पते हुए आगे निकल जाते हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) वैसे तो बेहद आक्रामक खिलाड़ी रहे हैं, अपने करियर की शुरुआत में विराट कोहली किसी भी विरोधी खिलाड़ी से भीड़ जाते थे, जो खिलाड़ी विराट कोहली से जैसा व्यवहार करता था, विराट कोहली उन्हें उन्ही भाषा में जवाब देते हैं. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अब ऐसा नही करते हैं.

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली हमेशा से ही उदार रहे हैं. विराट कोहली की न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से हमेशा ही अच्छी बनती है. मैदान पर तो वो विरोधी होते हैं, लेकिन मैदान के बाहर वो हमेशा से ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बीच अच्छी दोस्ती है.

Virat Kohli अब तक इस सीरीज में रहे हैं फ्लॉप

विराट कोहली की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन कर बात करें तो विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोला था, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 70 रन निकले.

वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी की बात करें तो 9 गेंदों पर वो सिर्फ 1 रन ही बना सके हैं. वहीं अभी दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करना है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम के लिए विराट कोहली दूसरी पारी में एक बड़ी पारी खेल पाते हैं या नहीं?

ALSO READ: Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी, ये नाम आए सामने!