Posted inक्रिकेट, न्यूज

12 चौके और 4 छक्के साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमकर गरजा ध्रुव जुरेल का बल्ला, ऋषभ पंत समेत 7 बल्लेबाजों ने किया निराश

Dhruv Jurel IND vs South Africa BCCI
12 चौके और 4 छक्के साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमकर गरजा ध्रुव जुरेल का बल्ला, ऋषभ पंत समेत 7 बल्लेबाजों ने किया निराश

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट सीरीज का आज से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने आज फिर टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टेस्ट सीरीज से पहले निराश किया है.

भारत के स्टार बल्लेबाज जिनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की प्लेइंग 11 में खेलना तय है, उन खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी आज साउथ अफ्रीका ए की टीम का हिस्सा हैं और ये सभी खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.

भारतीय बल्लेबाजों ने South Africa ए के खिलाफ किया निराश

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम 2 मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, वहीं अब दूसरा 4 दिवसीय टेस्ट मैच आज से शुरू हो चूका है. इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उसके बाद टीम इंडिया के नियमित ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) 19 और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर खेल रहे देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) सिर्फ 5 और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 24 रन बनाकर चलते बने. वहीं आकाश दीप (Akash Deep) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अपना खाता भी नही खोल सके.

ध्रुव जुरेल के बल्ले से निकला शतक

भारतीय टीम के लिए सिर्फ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ही एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिनके बल्ले से शतक निकला. भारतीय टीम ने ध्रुव जुरेल को हमेशा ही ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में मौका दिया है, लेकिन आज ध्रुव जुरेल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद ऋषभ पंत के लिए प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल हो सकता है.

ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर ध्रुव जुरेल खड़े रहे. ध्रुव जुरेल को साउथ अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज आउट नही कर सका, ध्रुव जुरेल ने 175 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 132 रनों की पारी खेली. वहीं ध्रुव जुरेल का साथ हर्ष दुबे (Harsh Dube) (14 रन), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) (20 रन) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) (15 रन) ने दिया.

ALSO READ: Suryakumar Yadav: “इस जीत का पूरा श्रेय उसे जाता है..’, वाशिंगटन या अक्षर को नजरअंदाज कर सूर्या ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...