Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी और धर्मेन्द्र के बीच था पिता-पुत्र का रिश्ता, बीमार होते हुए भी पहुंचे थे मिलने

Dharmendra on Team India
भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी और धर्मेन्द्र के बीच था पिता-पुत्र का रिश्ता, बीमार होते हुए भी पहुंचे थे मिलने
News on WhatsAppJoin Now

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. धर्मेंद्र काफी दिनों से बीमार थे, आखिरकार कल 24 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया था और उसके बाद से घर पर ही उनका ईलाज किया जा रहा था.

‘शोले’, प्रतिज्ञा, धर्मवीर जैसी फिल्मों में अपनी दमदार आवाज से डायलॉग डिलीवरी कर उन्होंने अपनी एक फैंस बेस बना लिया था. धर्मेन्द्र का निधन भारत के लिए एक बड़ा क्षति है. धर्मेन्द्र (Dharmendra) का क्रिकेट से भी काफी लगाव था और भारत के दिग्गज खिलाड़ी को वो अपना बेटा मानते थे.

इस भारतीय खिलाड़ी को अपना बेटा मानते थे Dharmendra

धर्मेन्द्र (Dharmendra) का बॉलीवुड से जीतना लगाव था, उतना ही लगाव उन्हें क्रिकेट से भी था. आख़िरकार अब धर्मेन्द्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन आज हम आपको धर्मेन्द्र और क्रिकेट के एक जुड़ाव के बारे में बताने वाले हैं. धर्मेन्द्र, भारत के दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपना बेटा मानते थे.

धर्मेन्द्र, सचिन को अपना बेटा मानते थे और बीमार होने के बावजूद भी उन्होंने कुछ समय पहले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी.

धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने कई बार सार्वजनिक तौर पर इसका ऐलान भी किया था. एक बार सचिन और धर्मेन्द्र फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सचिन के साथ इसी फ्लाइट में एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि “देश का गर्व…, फ्लाइट में अचानक से मुलाकात हुई… सचिन हमेशा मेरे प्यारे बेटे की तरह रहे हैं… लंबी उम्र जियो सचिन… ढेर सारा प्यार.”

सचिन और धर्मेन्द्र दोनों भारत का गौरव

धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने कई सुपरहिट फिल्में दी है, जिनमे शोले ऐसी फिल्म रही जिसे आज भी “बच्चा-बच्चा” देखता है. वहीं सचिन की बात करें तो सचिन ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है, उसे अब दोबारा कोई नहीं कर सकता है. विराट कोहली जरुर सचिन के रिकॉर्ड्स तक पहुंचे, लेकिन आज भी कई रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जो विराट कोहली भी नही तोड़ सके.

सचिन तेंदुलकर ने 2011 में विश्व कप जीतने के बाद 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में  34000 से भी ज्यादा रन बनाने का प्रचंड रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकलौते क्रिकेटर हैं, जिसके नाम 100 शतक दर्ज हैं.

ALSO READ: T20 WORLD CUP 2026 की शेड्यूल घोषित! 16 सदस्यीय भारतीय टीम आई सामने, सूर्या कप्तान, रिंकू, हार्दिक, बुमराह को मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...