Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT 20) में रिटेन और रिलीज का नियम आ चूका है. इंटरनेशनल लीग टी20 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं और रिटेन और रिलीज के नियम आने के बाद सभी टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट सावर्जनिक कर दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने भी अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स की इस फ्रेंचाइजी ने डेविड वार्नर समेत कुल 11 खिलाड़ियों को 2025 सीजन के लिए रिटेन किया है. गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
Delhi Capitals की इस फ्रेंचाइजी ने डेविड वार्नर पर बनाए रखा है भरोसा
आईपीएल 2023 और आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी की है. अब दुबई कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इस खिलाड़ी पर अपना भरोसा बनाए रखा है और 2025 की सीजन के लिए भी रिटेन कर लिया है. डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास ले लिया है ऐसे में वो बस अब दुनिया भर की टी20 लीग्स खेलते नजर आते हैं.
दुबई कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर के रिटेन किए जाने के बाद ये हिंट मिलता है कि आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स भी उन्हें रिटेन कर सकती है और उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकती है. डेविड वॉर्नर टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल ट्रॉफी भी जीता चुके हैं.
डेविड वार्नर के अलावा इन 11 खिलाड़ियों को भी दुबई कैपिटल्स ने किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के अलावा जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) को भी रिटेन किया है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इन खिलाड़ियों के अलावा दुबई कैपिटल्स ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को भी रिटेन किया है.
दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 में दासुन शनाका, डेविड वॉर्नर, दुष्मंथा चमीरा, हैदर अली, राजा आकिफ, रोवमैन पॉवेल, सैम बिलिंग्स, सिकंदर रजा, जहीर खान, जेक फ्रेजर मैकगर्क और ओलिवर स्टोन समेत कुल 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
दुबई कैपिटल्स की ILT 20 के अगले सीजन के लिए रिटेन लिस्ट
दासुन शनाका, डेविड वॉर्नर, दुष्मंथा चमीरा, हैदर अली, राजा आकिफ, रोवमैन पॉवेल, सैम बिलिंग्स, सिकंदर रजा, जहीर खान, जेक फ्रेजर मैकगर्क और ओलिवर स्टोन.